Thursday, July 31, 2025
Homeझुन्झुनूऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़, झुंझुनूं में तीन आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों...

ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़, झुंझुनूं में तीन आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों की लेन-देन का खुलासा

झुंझुनूं: जिले में पुलिस की विशेष टीम और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से पंद्रह मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, कई बैंक पासबुक और करोड़ों रुपये के लेन-देन से संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए हैं। कोतवाली थानाधिकारी हरजिंद्र सिंह और उनकी टीम तथा एंटी गैंग टास्क फोर्स (AGTF) झुंझुनूं की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई अंजाम दी।

सूचना के अनुसार 29 जुलाई को डीएसटी प्रभारी विक्रम सिंह को कान्स्टेबल अमित कुमार से सूचना मिली कि कटारिया कॉलोनी स्थित सतवीर धत्तरवाल के मकान में कुछ लोग वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे हैं। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मकान पर दबिश दी। मौके पर मौजूद तीन युवक सट्टा लगाते हुए पकड़े गए, जिनमें से एक के सामने दो लैपटॉप खुले थे, दूसरे के पास एक रजिस्टर में हिसाब-किताब दर्ज हो रहा था और तीसरे के पास मोबाइल फोन थे।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रदीप कुमार निवासी बडाऊ, थाना खेतड़ी (जिला झुंझुनूं), राहुल निवासी गोपी, थाना बाढड़ा (जिला भिवानी, हरियाणा) और शोबेन्द्र निवासी चला, थाना नीमकाथाना (जिला सीकर) शामिल हैं। तीनों युवक बिना किसी वैध लाइसेंस या अनुमति के ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चला रहे थे। पूछताछ में सामने आया कि वे व्हाट्सऐप और जूम ऐप के माध्यम से सट्टे का संचालन करते थे। आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि मोबाइल में सिम नहीं होते, बल्कि वे वाईफाई के जरिए लॉगिन करते हैं।

मौके से जब्त दो लैपटॉप, पंद्रह मोबाइल फोन और बैंक पासबुक की जांच में सामने आया कि आरोपियों द्वारा करोड़ों रुपये का हिसाब-किताब रखा जा रहा था। पुलिस के अनुसार आरोपी क्रिकेट के लाइव आंकड़ों का दुरुपयोग कर, अन्य लोगों को भाव बताकर धोखाधड़ी से सट्टा खेलने को प्रेरित कर रहे थे। वे WhatsApp और Zoom ऐप का इस्तेमाल कर संगठित तरीके से यह नेटवर्क संचालित कर रहे थे।

तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में अन्य सट्टेबाजी नेटवर्क का भी खुलासा हो सकता है।

इस कार्रवाई में कोतवाली थाने से हरजिंद्र सिंह, पवन कुमार (सहायक उप निरीक्षक), विजयेंद्र और पवन (कांस्टेबल) तथा डीएसटी टीम के विक्रम सिंह, अमित कुमार, विक्रम और सुरेंद्र का विशेष योगदान रहा।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!