चिड़ावा, 3 मई 2025: गर्मियों की तपती धूप में पक्षियों की प्यास बुझाने और उन्हें राहत देने की सोच के साथ एम. डी. लिटिल फ्लॉवर स्कूल के विद्यार्थियों ने एक संवेदनशील और प्रेरणादायक कदम उठाया है। एम. डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन के अंतर्गत संचालित इस विद्यालय में छात्रों ने अपने हाथों से 300 से अधिक परिंडे तैयार कर विद्यालय परिसर में लगाए।

इस अभियान का नेतृत्व विद्यालय चेयरमैन सुनील डांगी, डायरेक्टर समित डांगी और प्रधानाचार्य अंकित शर्मा की देखरेख में किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन सुनील डांगी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मूक जीवों की सेवा करना सबसे बड़ा मानवीय कर्तव्य है। उन्होंने सभी छात्रों से अपने घरों की छत पर भी एक-एक परिंडा लगाने का आग्रह किया।
डायरेक्टर समित डांगी ने परिंडे लगाने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह केवल एक कार्य नहीं बल्कि एक संस्कार है, जिसे हमें आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पक्षियों की रक्षा करना हमें प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी का एहसास कराता है।
प्रधानाचार्य अंकित शर्मा ने कहा कि गर्मियों में पक्षियों के लिए दाना और पानी जीवनदायी हो सकता है। उन्होंने स्कूल स्टाफ और छात्रों से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने घरों में भी परिंडे लगाएं ताकि कोई भी पक्षी भूख या प्यास से पीड़ित न हो।
इस कार्यक्रम में अनेक स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे, जिनमें शामिल रहे भूपेन्द्र शर्मा, रोमिल निगम, प्रेरणा, बबीता लाटा, नीरज, मनीषा योगी, कोमल, रजनीकान्त, अंजना, अमितांश, सीमा शर्मा, अंजना, आरती जांगिड़, मनोज, निधि शर्मा, मंजीत, पायल, दीपाली शर्मा, ज्योति, मनीष शर्मा, अनिता जांगिड़, पायल गोयल, निर्मला शर्मा, उदित योगी, मंजू, सरिता रोहिला आदि। सभी ने मिलकर बच्चों के साथ परिंडे लगाने में सहयोग किया और इस नेक पहल को सफल बनाया।

इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों में न केवल पर्यावरण और जीवों के प्रति संवेदनशीलता विकसित हुई, बल्कि उन्होंने व्यवहारिक रूप से सेवा और दया का भाव भी सीखा।