Friday, February 21, 2025
Homeचिड़ावाएम. डी. कैरियर लाइन, चिड़ावा के छात्रों ने जेईई मेन्स-2025 में रचा...

एम. डी. कैरियर लाइन, चिड़ावा के छात्रों ने जेईई मेन्स-2025 में रचा इतिहास, सम्मान में भव्य विजयी जुलूस निकाला गया, जिला टॉपर अमित झाझड़िया को संस्था देगी 51,000 रुपये नगद इनाम

जिला टॉपर अमित झाझड़िया व अन्य सफल विद्यार्थियों के सम्मान में भव्य विजयी जुलूस निकाला गया

चिड़ावा, 12 फरवरी 2025: झुंझुनूं रोड स्थित एम. डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा संचालित एम. डी. कैरियर लाइन (एम. डी. सी. एल.) के विद्यार्थियों ने जेईई मेन्स-2025 में शानदार सफलता अर्जित की। टारगेट बैच के छात्र अमित झाझड़िया (पुत्र नरेंद्र कुमार झाझड़िया) ने 99.8478670 परसेंटाइल के साथ झुंझुनूं जिले में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में संस्थान के 31 छात्रों ने 90 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।

सफल विद्यार्थियों की सूची

एम. डी. कैरियर लाइन के कई विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:

  • अंजुम जानू – 98.66%ile
  • अनीस – 98.44%ile
  • आयुष शर्मा – 97.76%ile
  • ऋषभ स्वामी – 97.67%ile
  • रितेश – 96.46%ile
  • यस्वी – 95.87%ile
  • खुशी गुप्ता – 95.57%ile
  • परीक्षित कुमार – 95.37%ile
  • हर्षिता कस्वां – 95.36%ile

शहर में निकाला गया भव्य विजयी जुलूस

इस ऐतिहासिक उपलब्धि के उपलक्ष्य में एम. डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन की ओर से भव्य विजयी जुलूस का आयोजन किया गया। संस्थान के टॉपर्स को तिलक लगाकर एवं साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। यह जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरा, जहां नागरिकों और अभिभावकों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

Advertisement's
Advertisement’s

अमित झाझड़िया को 51,000 रुपये की नकद इनाम राशि की घोषणा

संस्थान ने जिला टॉपर अमित झाझड़िया की इस अभूतपूर्व सफलता को सम्मानित करने के लिए उन्हें 51,000 रुपये की नकद राशि प्रदान करने की घोषणा की है।

सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों व संस्थान के मार्गदर्शन को

विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, एम. डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन सुनील कुमार डांगी के कुशल मार्गदर्शन, अनुशासन और संस्थान की उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षण पद्धति को दिया।

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का केंद्र बना एम. डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन

एम. डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन निरंतर उच्च गुणवत्ता की शिक्षा, अनुशासन व नवीनतम शैक्षणिक तकनीकों के माध्यम से नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में रहते हुए आईआईटी (IIT) और नीट (NEET) की बेहतरीन तैयारी कराने के कारण यह संस्थान छात्रों के लिए आदर्श विकल्प बन चुका है।

संस्थान में कक्षा 6 से 10 के लिए प्री-फाउंडेशन, 11 से 12 के लिए फाउंडेशन एवं टार्गेट बैच संचालित किए जा रहे हैं, जिससे विद्यार्थियों को प्रारंभिक स्तर से ही मजबूत तैयारी का अवसर मिल रहा है।

Advertisement's
Advertisement’s

उत्सव में प्रबंधन टीम और शिक्षकों की रही विशेष उपस्थिति

इस गौरवपूर्ण अवसर पर एम. डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन सुनील कुमार डांगी, समित डांगी, नवाब शेख, अंकित गोयल, अजीज खान, ज्योति बलवदा, जगदेव सिंह सहित प्रबंधन टीम, शिक्षकगण, विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!