चिड़ावा: एमडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के अंतर्गत संचालित एमडी लिटिल फ्लावर स्कूल में शनिवार को छात्र प्रतिनिधि चुनाव के तहत मतदान संपन्न हुआ। चुनाव में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कुल 98 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो इस आयोजन की सफलता को दर्शाता है।
चुनाव प्रक्रिया के तहत विद्यालय में हैड बॉय और हैड गर्ल के पदों के लिए नामांकन भरे गए थे। हैड बॉय पद के लिए हिमांशु, राघव, पियूष और निखिल जैसे विद्यार्थियों ने अपना नामांकन प्रस्तुत किया, वहीं हैड गर्ल पद के लिए हेनू सोलंकी, तनूश्री, वंशिका और प्रीति ने चुनावी मैदान में अपनी दावेदारी रखी। प्रचार अभियान के दौरान सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं से संवाद किया और समर्थन में वोट देने की अपील की।

शनिवार को सुबह से ही मतदान केंद्र पर छात्र-छात्राओं में उत्साह देखा गया। दोपहर 2 बजे तक कुल 98 प्रतिशत विद्यार्थियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। विद्यालय में चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण और अनुशासित वातावरण में संपन्न हुई।
विद्यालय के चेयरमैन सुनील डांगी और निदेशक समित डांगी ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियां विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक मूल्यों से जोड़ती हैं और उन्हें सामाजिक तथा राजनीतिक समझ विकसित करने का अवसर देती हैं, जो उनके व्यक्तित्व निर्माण के लिए बेहद आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को ऐसी जिम्मेदारियों के लिए तैयार करने पर स्टाफ की भूमिका की भी सराहना की।

प्रधानाचार्य अंकित शर्मा ने मतदान के दौरान अनुशासन बनाए रखने और सभी विद्यार्थियों की भागीदारी के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। चुनाव प्रक्रिया में विद्यालय का समस्त स्टाफ सक्रिय रहा और उन्होंने छात्रों को मतदान की महत्ता के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर विद्यालय संयोजक मनोज वर्मा, उदित योगी, सुनील, रोमिल, रजनीकांत, भूपेंद्र, मनोज, मंजु, मनीषा, निधि, पायल, आरती, अनिता, सीमा, अमितांश, निर्मला, ट्विंकल, अंजना, वर्षा, कोमल, बबिता, नीरज, कविता, नीतू, मोनिका, मोनिका शर्मा और धर्मपाल लांबा सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर चुनाव को सफल बनाने में सहयोग किया।
विद्यालय में हुए इस लोकतांत्रिक अभ्यास की क्षेत्र में सराहना हो रही है और इसे विद्यार्थियों को जिम्मेदारी, नेतृत्व और भागीदारी जैसे जीवन मूल्यों से जोड़ने वाला कदम माना जा रहा है।




