चिड़ावा: झुंझुनूं रोड स्थित एमडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा संचालित एमडीसीएल फाउंडेशन क्लासेज में 18 दिसंबर 2025 को मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह एवं मोटिवेशनल सेमिनार आयोजित किया गया। नीट और जेईई डिवीजन में आयोजित माइनर व मेजर टेस्ट में श्रेष्ठ रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह आयोजन न केवल छात्रों के आत्मविश्वास को मजबूत करने वाला रहा, बल्कि प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरक मंच भी साबित हुआ।
चेयरमैन और मैनेजमेंट की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
सम्मान समारोह का विधिवत शुभारंभ एमडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन सुनील कुमार डांगी, मैनेजिंग डायरेक्टर समित डांगी एवं मैनेजमेंट सदस्यों द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान प्रबंधन ने विद्यार्थियों की मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास की सराहना करते हुए कहा कि एमडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन सदैव गुणवत्ता आधारित शिक्षा और श्रेष्ठ परिणामों के लिए जाना जाता रहा है।
JEE डिवीजन ‘युरेका’ के टॉप रैंकर्स को मिला सम्मान
जेईई डिवीजन युरेका में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में जतिन सैनी, तनीष अग्रवाल, आर्यन, भव्य शर्मा, ऋषभ स्वामी, हिमांशु सैनी, चंचल, हितेश लाम्बा, कृष्ण वर्मा, मयंक यादव और रितेश जैसे नाम प्रमुख रहे। इन सभी विद्यार्थियों ने माइनर और मेजर टेस्ट में श्रेष्ठ रैंक हासिल कर संस्थान और परिवार का नाम रोशन किया।
NEET डिवीजन ‘लाइफ लाइन’ और ‘संजीवनी’ के विद्यार्थियों की शानदार उपलब्धि
नीट डिवीजन लाइफ लाइन में रोहित नारनोलिया, भाग्यलक्ष्मी और खुशी ने शानदार प्रदर्शन किया, वहीं नीट डिवीजन संजीवनी से टीना सैनी, इशांत सैनी, पीयूष शर्मा, धीरेन तंवर, आदित्य गुरावा और रक्षा ने उत्कृष्ट रैंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। सभी चयनित विद्यार्थियों को मंच पर मेडल देकर सम्मानित किया गया।

IIT और NIT चयनित एक्सपर्ट्स ने दिया मोटिवेशनल मंत्र
एमडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन सभागार में आयोजित मोटिवेशनल सेमिनार में एमडीसीएल के पूर्व छात्र एवं आईआईटी चयनित रश्मि मित्तल (आईआईटी दिल्ली), जयश्री सोनी, अमित झाझड़िया (आईआईटी बीएचयू), अनीश डांगी (आईआईटी जम्मू) और किशन जांगिड़ (एनआईटी जमशेदपुर) ने विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा किए। वक्ताओं ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, बल्कि लक्ष्य आधारित नियमित अध्ययन, आत्मअनुशासन और शिक्षकों पर पूर्ण विश्वास ही सफलता की कुंजी है।
शिक्षा के साथ संस्कार और नैतिक मूल्यों पर दिया गया जोर
सेमिनार के समापन पर चेयरमैन सुनील कुमार डांगी और मैनेजिंग डायरेक्टर समित डांगी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, संस्कृति और नैतिक मूल्यों का विकास भी उतना ही आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसे सम्मान समारोह और मोटिवेशनल सेमिनार छात्रों में आत्मविश्वास, लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्प और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करते हैं।
राजस्थान में श्रेष्ठ परिणामों की परंपरा को आगे बढ़ा रहा एमडी ग्रुप
एमडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन राजस्थान में निरंतर श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाली शिक्षण संस्थाओं में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के समस्त सदस्य उपस्थित रहे और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया।





