एपीएस स्कूल के 2 छात्रों ने ताइक्वांडो की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में मेडल जीते हैं। प्रधानाचार्य सत्यवीर सिंह भास्कर ने बताया कि स्कूल की कक्षा 8 के छात्र नाजिम और मितुल ने जीवनी स्कूल में आयोजित झुंझुनू जिला स्तरीय फाईट डेमो एवं बेल्ट टेस्ट में क्रमश: प्रथम एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है। छात्रों ने विद्यालय के पीटीआई आशीष भालोठिया एवं सुरेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन में यह उपलब्धि हासिल की।
इस अवसर पर विद्यालय चेयरमैन डॉ. पायल, निदेशक एमके शर्मा, प्रधानाचार्य सत्यवीर सिंह भास्कर, पीआरओ डाॅ. जीसी शर्मा ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इसके साथ ही विजेता छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षक प्रवीण कुमार का भी समस्त विद्यालय स्टाफ एवं मैनेजमेंट ने आभार जताया तथा सम्मानित किया।