झुंझुनू, 28 फरवरी 2025: नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ के नेतृत्व में निकाली जा रही ‘नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो’ यात्रा को आमजन का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। यात्रा जैसलमेर से शुरू हुई थी और छठे दिन जोधपुर पहुंची। यह यात्रा जयपुर तक जारी रहेगी।

झुंझुनू से मोहित जनेवा टीम के साथ शामिल
एनएसयूआई प्रदेश महासचिव मोहित जनेवा झुंझुनू से अपनी पूरी टीम के साथ इस अभियान में शामिल हुए हैं। वे यात्रा के प्रारंभ से ही सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं और नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचा रहे हैं।
नशा मुक्ति को लेकर मिल रहा जनसमर्थन
इस यात्रा के दौरान विभिन्न जिलों और कस्बों में लोग बड़ी संख्या में समर्थन दे रहे हैं। युवा, सामाजिक कार्यकर्ता और आमजन इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। यात्रा का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और समाज को इससे मुक्त करने के लिए प्रेरित करना है।

अगला पड़ाव जयपुर
जोधपुर पहुंचने के बाद यात्रा अब जयपुर की ओर बढ़ रही है। वहां भी बड़े स्तर पर जनसंवाद और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आयोजकों ने आमजन से अपील की है कि वे इस मुहिम से जुड़कर नशा मुक्त समाज बनाने में योगदान दें।