चिड़ावा, 9 दिसम्बर 2024: आर. एम. ए. एंड स्पोर्ट्स अकैडमी, पिलानी द्वारा 1st पिलानी राइजिंग वॉरियर्स कप 2024 ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप श्रीमती जमुना मिश्रा अकैडमी स्कूल, पिलानी में आयोजित की गई।
चैंपियनशिप में चिड़ावा की मंड्रेला रोड़ स्थित एनएसआर स्पोर्ट्स अकेडमी के खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखा 10 मेडल अपने नाम किए।
अकेडमी संचालक नितिन सिंह राठौड़ ने बताया कि चैंपियनशिप में कुल 18 टीमों के 220 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
एनएसआर स्पोर्ट्स अकेडमी के खिलाड़ियों नव्य गुर्जर, भूमि गुर्जर, हंसिका भगासरा, वेदांशी मान व ऋषभ शर्मा ने गोल्ड, जितेश गुर्जर ने सिल्वर मेडल तथा आरव महमिया, विराट मिश्रा, हार्दिक व गुंजन ने ब्रोंज मेडल अपने नाम किए।