झुंझुनूं, 12 मई 2025: जिले के मेहरादासी गांव में सोमवार को प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दौरा कर हाल ही में उधमपुर एयरबेस पर आतंकवादी हमले में बलिदान होने वाले सुरेंद्र कुमार को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने वीर बलिदानी के परिवार से मुलाकात कर गहरा दुख व्यक्त किया और उन्हें ढांढस बंधाया।

गांव पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री ने सबसे पहले बलिदानी सुरेंद्र कुमार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके पश्चात वह बलिदानी के सम्मान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुईं। उन्होंने बलिदानी की पत्नी सीमा और अन्य परिजनों से बातचीत कर राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
दिया कुमारी ने मौके पर मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बलिदानी के परिवार और गांव से जुड़ी किसी भी समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि बलिदान अमूल्य है और सरकार उनके परिवार की हर आवश्यकता का संज्ञान लेकर कार्य करेगी।
उपमुख्यमंत्री ने सुरेंद्र कुमार की वीरता को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने देश की रक्षा में प्राण न्योछावर कर हम सभी को गौरवान्वित किया है। साथ ही उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को देश की सुरक्षा नीति में एक मजबूत कदम बताया और कहा कि इससे भारत ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया है, जिसे दुनिया ने महसूस किया है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। जिनमें नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल, झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू, पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार, संतोष अहलावत, जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी, प्यारेलाल ढूकिया, बनवारीलाल सैनी, राजेश बाबल और सैनिक कल्याण बोर्ड के चेयरमैन प्रेम सिंह बाजौर शामिल थे।

इन सभी ने भी बलिदानी सुरेंद्र कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया। गांव में माहौल भावुक रहा और लोगों ने एकजुट होकर बलिदानी परिवार के प्रति समर्थन जताया।
(नोट: समाचार झुंझुनू 24 मातृभूमि पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले देश के सपूतों को बलिदानी लिखेगा, शहीद नहीं लिखेगा। शहीद एक ग्रीक भाषा का शब्द है जिसका अर्थ है गवाह। यह शब्द हमारे बलिदानी पूतों के बलिदान पर सटीक नहीं बैठता।)