सूरजगढ़ 30 जून 2024: राजकीय महाविद्यालय सूरजगढ़ को यथावत चालू रखने और महाविद्यालय के भवन निर्माण हेतु बजट पारित करने की मांग को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष पुष्पा सेवाराम गुप्ता ने उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा को पत्र लिखा है। गुप्ता ने पत्र में उल्लेख किया है कि नगरपालिका सूरजगढ़ क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय के निर्माण के लिए 10530 वर्ग गज भूमि आंवटित कर नाम हस्तांतरित कर दी गई है। राज्य सरकार द्वारा 4.5 करोड़ रुपये का बजट पारित किया जा चुका है, लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग के अनुसार महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये की आवश्यकता है, जिसके कारण निर्माण कार्य रुका हुआ है।
चार साल से बजट की कमी के कारण भवन का निर्माण नहीं हो पाया है और वर्तमान में यह खबरें आ रही हैं कि राज्य सरकार महाविद्यालय को बंद करने की सोच रही है। उपमुख्यमंत्री को अवगत कराया गया है कि क्षेत्र के छात्र-छात्राएं महाविद्यालय को चालू रखने और भवन निर्माण की मांग के लिए धरने पर बैठे हुए हैं। सूरजगढ़ में कोई अन्य राजकीय महाविद्यालय नहीं है, जिससे छात्रों को अन्यत्र पढ़ने जाना पड़ता है। यह महाविद्यालय गरीब, एससी, और एसटी के छात्र-छात्राओं के लिए अत्यंत आवश्यक है। गुप्ता ने मांग की है कि क्षेत्र के विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय को चालू रखा जाए और भवन निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये का बजट पारित किया जाए।
गुप्ता ने उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को पत्र लिखकर कस्बे में रोडवेज बस सेवा भी शुरू करवाने की मांग की है। पत्र में बताया गया है कि सूरजगढ़ की आबादी लगभग 25,000 है और यहां से वर्तमान में बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, श्री गंगानगर, हिसार, गुरुग्राम, नई दिल्ली आदि के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की कोई भी लंबी दूरी की बस सेवा नहीं है।
इससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और क्षेत्रवासियों द्वारा बार-बार बस सेवाएं शुरू करवाने की मांग की जा रही है। गुप्ता ने क्षेत्रवासियों की इस मांग को उपमुख्यमंत्री के समक्ष रखा है ताकि जनता की परेशानी दूर हो सके। गुप्ता ने आशा जताई है कि सरकार जल्द ही इस पर विचार कर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा सूरजगढ़ से लंबी दूरी की बस सेवाएं शुरू करवाने की स्वीकृति प्रदान करेगी।