Friday, November 22, 2024
Homeखेलउन्होंने आपसे कुछ नहीं सीखा, नासिर हुसैन ने यशस्वी जयसवाल IND Vs...

उन्होंने आपसे कुछ नहीं सीखा, नासिर हुसैन ने यशस्वी जयसवाल IND Vs ENG पर अपनी टिप्पणी के लिए बेन डकेट को जोरदार जवाब दिया

नासिर हुसैन ने बेन डकेट को जवाब दिया: यशस्वी जयसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट में 214* रनों की पारी खेल खूब सुर्खियां बटोरीं. जयसवाल ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए अपनी पारी में 12 छक्के लगाए थे, जिसके बाद इंग्लैंड के सलामी बैटर बेन डकेट ने कहा था कि जयसवाल की इस पारी का क्रेडिट इंग्लैंड को मिलना चाहिए क्योंकि उन्होंने ‘बैजबॉल’ के चलते इस तरह की बैटिंग की. अब पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन ने डकेट को इस बेतुकी बात का करारा जवाब दिया.

डकेट ने जयसवाल की पारी पर बोलते हुए कहा था, “जब आप विरोधी टीम के खिलाड़ियों को इस तरह से खेलते हुए देखते हैं, तो ऐसा महसूस होता है कि हमें इसका कुछ क्रेडिट मिलना चाहिए कि वो बाकी लोगों के टेस्ट क्रिकेट खेलने के मुकाबले में अलग तरह से खेल रहे हैं.”

नासिर हुसैन ने बेन डकेट को जवाब देते हुए स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, “उसने तुमसे नहीं सीखा. उसने अपनी परवरिश, जीवन की मुश्किलों से सीखा है. अगर कुछ भी हो आप उसे देखो और उससे सीखो. मुझे उम्मीद है कि कुछ आत्मनिरीक्षण चल रहा है.”

लगातार जायसवाल ने लगाए दोहरे शतक

बता दें कि भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ एक नहीं बल्कि दो लगातार दोहरे शतक लगाए. राजकोट से पहले विशाखापट्टनम में खेले गए टेस्ट में भारत की पहली पारी में बैटिंग करते हुए जयसवाल ने 209 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके बाद राजकोट टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए जयसवाल ने 214* रन बनाए थे.

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले मुकाबले में भी जयसवाल का बल्ला चला था. हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में भारत की पहली पारी में बैटिंग करते हुए जायसवाल ने 80 रन बनाए थे. बता दें कि जयसवाल अब तक सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 3 मैचों की 6 पारियों में बैटिंग करते हुए 109 की औसत से 545 रन बना लिए हैं.

स्त्रोत – ABP Live न्यूज़

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!