उदयपुरवाटी, 30 नवंबर 2024: उदयपुरवाटी में सफाई व्यवस्था में गंभीर खामियों के चलते नगर पालिका के 20 पार्षदों ने ईओ को ज्ञापन सौंपकर सफाई कर्मचारियों को उनके मूल पदों पर लौटाने की मांग की है।
मुख्य बाजार और वार्डों में सफाई की स्थिति दयनीय
शहर के मुख्य बाजार सहित विभिन्न हिस्सों में कचरे के ढेर लगे हुए हैं, जिससे सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है। शादी-विवाह जैसे खास मौकों पर भी वार्डों में सफाई नहीं हो रही है।
स्थायी सफाई कर्मचारियों की तैनाती में अनियमितता
नगर पालिका के एक दर्जन से अधिक स्थायी सफाई कर्मचारी किसी नेता की सिफारिश पर दफ्तरों में तैनात हैं। कुछ कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी एसडीओ कार्यालय, तहसील कार्यालय या अन्य अधिकारियों के दफ्तर में लगवा रखी है, जिससे सफाई कार्य बाधित हो रहा है।
पार्षदों की मांग और डीएलबी निदेशक के पत्र का हवाला
पार्षदों ने डीएलबी निदेशक के पत्रों का हवाला देते हुए इन सफाई कर्मचारियों को उनके मूल पदों पर लगाने की मांग की है।
ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल पार्षद
ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में पूर्व चेयरमैन रूड़मल सैनी, संदीप सोनी, राजेंद्र ढेनवाल, तेजस छीपा, दिनेश सैनी, सीताराम जांगिड़, उमेश कुमावत सहित अन्य पार्षद शामिल थे।
पार्षदों की इस पहल से उम्मीद जताई जा रही है कि सफाई व्यवस्था में सुधार होगा और शहरवासियों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा।