उदयपुरवाटी, 22 मार्च 2025: लोक परिवहन बस में यात्रा कर रहे एक यात्री के साथ बस कर्मचारियों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। शुक्रवार शाम को नीमकाथाना निवासी कृष्ण कुमार सैनी के साथ यह घटना उस समय हुई जब वे सीकर से कोटपूतली जाने के लिए लोक परिवहन बस में सवार हुए थे।

किराए को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, कृष्ण कुमार सैनी ने सीकर से नीमकाथाना तक का 80 रुपये किराया अदा किया था। रघुनाथगढ़ के पास बस कंडक्टर ने यात्री को सूचित किया कि बस अब केवल छापोली तक ही जाएगी। इस पर यात्री ने बाकी बचे किराए की वापसी की मांग की, जिसे कंडक्टर ने देने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।
बस स्टाफ ने बुलाए साथी, यात्री से की मारपीट
विवाद बढ़ने के बाद बस कंडक्टर ने अपने साथियों को फोन कर बुला लिया। उदयपुरवाटी के सरकारी अस्पताल के पास बस रोक दी गई, जहां बस स्टाफ और बाइक पर आए कुछ लोगों ने कृष्ण कुमार सैनी के साथ मारपीट की। आरोप है कि उसे बस से नीचे खींचकर फेंक दिया गया।

मोबाइल तोड़ने का भी प्रयास
पीड़ित ने हमलावरों की बाइक की फोटो खींचने का प्रयास किया तो उन्होंने उसका मोबाइल भी तोड़ने की कोशिश की। घटना के बाद पीड़ित ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करवाई।