उदयपुरवाटी: थाना क्षेत्र में देर रात खेतों की रखवाली कर रहे एक युवक के साथ मारपीट, वाहन तोड़फोड़ और लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। घटना के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने जयपुर से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र के पापड़ा कलां स्थित ढाणी झल्डा में 26 नवंबर 2025 की रात करीब 12 बजे यह वारदात हुई। परिवादी जय सिंह खेतों की फसल को आवारा पशुओं से बचाने के लिए सरकारी स्कूल के पास सड़क किनारे अपनी बोलेनो कार में बैठा था। इसी दौरान स्कॉर्पियो वाहन में सवार होकर आए आरोपियों ने एकराय होकर लोहे की सरियों और पाइप से पहले कार और मोटरसाइकिल में जमकर तोड़फोड़ की, फिर जय सिंह के साथ बेरहमी से मारपीट की।
हमले के दौरान आरोपियों ने जय सिंह की जेब से 5000 रुपये छीन लिए और उसे जान से मारने की धमकी देते हुए स्कॉर्पियो वाहन में बैठकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद परिवादी की रिपोर्ट पर उदयपुरवाटी थाने में मामला दर्ज कर गहन अनुसंधान शुरू किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम गठित की गई, जिसने तकनीकी व मुखबिर सूचना के आधार पर संभावित ठिकानों पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान जयपुर के झोटवाड़ा क्षेत्र से आईस अग्रवाल उर्फ चिकु, निवासी झाडली थाना थोई जिला सीकर हाल निवासी कैलाश नगर निवारू रोड झोटवाड़ा, और विक्रम उर्फ विक्की, निवासी ढाणी झल्डा वाली तन पापड़ा कलां थाना उदयपुरवाटी हाल निवासी लक्ष्मण रेखा विस्तार निवारू रोड झोटवाड़ा को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों का पूर्व में कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। हालांकि इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश लगातार जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किए जाने की संभावना जताई जा रही है।





