उदयपुरवाटी: पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उदयपुरवाटी के युवा रिपोर्टर विकास कनवा को राजस्थान स्तर पर “बेस्ट अवार्ड” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें जयपुर में आयोजित एक समारोह में समाचार प्लस टीम की ओर से प्रदान किया गया।
विकास कनवा लंबे समय से पत्रकारिता से जुड़े हैं और जनहित से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने सामाजिक सरोकारों, प्रशासनिक अनियमितताओं और आमजन की समस्याओं को लेकर खबरों को बिना किसी दबाव के प्रमुखता से उठाया है। समाचार प्लस की टीम ने उनकी निष्पक्ष और निर्भीक रिपोर्टिंग की सराहना करते हुए कहा कि विकास जैसे युवा पत्रकार न केवल ग्रामीण मुद्दों को सामने ला रहे हैं, बल्कि पत्रकारिता को सकारात्मक दिशा भी दे रहे हैं।
समारोह में यह भी बताया गया कि आमजन की आवाज को मंच देने और पत्रकारिता को जन सरोकारों से जोड़ने की उनकी प्रतिबद्धता ही उन्हें इस सम्मान का पात्र बनाती है। क्षेत्र में उन्हें इस उपलब्धि के लिए स्थानीय नागरिकों, सामाजिक संगठनों और पत्रकार साथियों से बधाइयां और शुभकामनाएं मिल रही हैं।
विकास कनवा की यह उपलब्धि न केवल उदयपुरवाटी क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है, बल्कि प्रदेशभर के युवाओं को पत्रकारिता के प्रति प्रेरित करने वाली है।





