उदयपुरवाटी, 23 मार्च 2025: झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी क्षेत्र के लोहार्गल में स्थित चेतन दास जी की बावड़ी मंदिर में महंत पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। हमलावरों ने मंदिर परिसर में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ करने के साथ ही मारपीट की, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

परिसर में की गई तोड़फोड़, गेट तोड़ा और सामान किया क्षतिग्रस्त
मंदिर परिसर में हमलावरों ने जमकर उत्पात मचाया। आरोप है कि हमलावरों ने मंदिर में बने मकान के गेट को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और वहां मौजूद सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने पीड़ितों के मोबाइल फोन भी छीन लिए और फरार हो गए। घटना देर रात की बताई जा रही है।
महंत पर भांजे ने किया जानलेवा हमला
महंत गोपाल दास ने इस मामले में गोठड़ा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने अपने भांजे बजरंग लाल शर्मा पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा विजय शर्मा और कालू शर्मा को भी आरोपी बनाया गया है। महंत का आरोप है कि जमीन हड़पने की नीयत से ये हमला किया गया।
पहले भी मिल चुकी थीं धमकियां
महंत ने बताया कि पिछले चार-पांच महीनों से बजरंग लाल शर्मा द्वारा जान से मारने की धमकियां दी जा रही थीं। इसको लेकर कई बार चेतावनी भी दी गई थी, लेकिन इस बार हमलावरों ने हमला कर घटना को अंजाम दिया।

पुलिस ने किया मौका मुआयना, जांच शुरू
घटना की जानकारी मिलने के बाद गोठड़ा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। पुलिस ने पीड़ितों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।