उदयपुरवाटी: क्षेत्र का कोट बांध आखिरकार लबालब भर गया है। तीन साल के लंबे इंतजार के बाद यहां चादर चलने का नजारा देखने को मिला, जिससे पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई। अरावली की पहाड़ियों से बहते झरनों और बांध पर बहती चादर ने इसे पर्यटन का आकर्षक स्थल बना दिया है।
कोट बांध पर खुशी का माहौल
उदयपुरवाटी में स्थित कोट बांध पर रविवार को पानी की चादर बहने लगी। यह नजारा देखने के लिए सैकड़ों लोग यहां पहुंच गए। स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ आसपास के कस्बों और शहरों से भी लोग बांध का नजारा देखने के लिए आए।
3 साल बाद दिखा नजारा
जुलाई 2023 में भी यहां चादर चली थी, जब अरावली की पहाड़ियों में झरने बहने लगे थे और हजारों लोग इस दृश्य के साक्षी बने थे। अब 2025 में फिर से यह दृश्य देखकर लोगों का उत्साह दोगुना हो गया है।
पर्यटकों के लिए आकर्षण
कोट बांध के भरने से आसपास का इलाका पर्यटन स्थल का रूप ले चुका है। लोग यहां सेल्फी और फोटो खींचते दिखाई दे रहे हैं। अरावली की हरी-भरी पहाड़ियां, झरनों की आवाज और बहती चादर मिलकर एक प्राकृतिक सौंदर्य का अद्भुत नजारा पेश कर रही हैं।
स्थानीय लोगों में उमंग
ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय बाद बांध के भरने से किसानों को भी राहत मिली है। बारिश से पानी की कमी पूरी होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं बच्चों और युवाओं में यहां पिकनिक और मौज-मस्ती का खास उत्साह देखा गया।