उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में गाजीपुर की जमनिया सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक ओम प्रकाश सिंह और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के बीच तीखी जुबानी जंग देखने को मिली। यह बहस बिजली और मीटर के मुद्दे पर केंद्रित रही।
सपा विधायक ने बिजली मुद्दे पर उठाए सवाल
सत्र के दौरान ओम प्रकाश सिंह ने मंत्री एके शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि, “यह तो ऊपर वाले हैं। जनता से चुनाव लड़कर आएंगे तो पता चलेगा। मुख्यमंत्री से बात करिए और कुछ अच्छा काम करिए।” इसके साथ ही उन्होंने कहा, “हम समझ रहे हैं कि आपकी वकालत कहीं और से हो रही है।” उनका इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर था।
मंत्री एके शर्मा का करारा जवाब
सपा विधायक के आरोपों का जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा, “आपको यह मालूम नहीं कि मैं सबसे कम दिल्ली जाने वाले नेताओं में हूं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके साक्षी हैं। आप हमारे और मुख्यमंत्री के बीच मंथरा वाला काम न करें। हम जो भी काम करते हैं, वह माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर और उनके मार्गदर्शन में करते हैं।” उन्होंने सपा विधायक को आश्वस्त किया कि उनके सभी कार्य मुख्यमंत्री के आदेश और निर्देश के तहत होते हैं।
“मैं सबसे कम दिल्ली जाने वाले नेताओं में से हूँ।
— AK Sharma Office (@AKSharmaOffice) December 17, 2024
हम जो भी करते हैं माननीय प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद और माननीय मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में करते हैं।”
-मा. मंत्री जी, ऊर्जा एवं नगर विकास विभाग।@Satishmahanaup @myogiadityanath @BJP4India @BJP4UP… pic.twitter.com/kziVWDDjF3
व्यक्तिगत टिप्पणी और सदन में हास्य का माहौल
एके शर्मा ने सपा विधायक पर तंज कसते हुए कहा, “ओम प्रकाश जी कहते हैं कि वह पीते नहीं हैं, लेकिन मुझे मालूम है कि वह नशे में रहते हैं। गाजीपुर में एक प्राकृतिक उत्पाद मिलता है, जिसकी वजह से वह नशे में रहते हैं।” उनके इस बयान पर सदन में ठहाके गूंज उठे, और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मुस्कुराते हुए दिखाई दिए।
राजनीतिक हलकों में चर्चा
इस दिलचस्प बहस ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। जहां एक ओर सपा विधायक ने बिजली व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल उठाए, वहीं ऊर्जा मंत्री ने उन्हें तीखे जवाब देते हुए अपनी सरकार का पक्ष मजबूती से रखा। यह बहस सोशल मीडिया और समाचार माध्यमों में चर्चा का विषय बन गई है।