पिलानी: ब्लॉक के इस्माईलपुर गांव में 31 अगस्त को नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में आने वाले मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों के ऑपरेशन निःशुल्क होंगे तथा अन्य मरीजों की आंखों की जांच कर परामर्श व दवाएं भी निःशुल्क वितरित की जाएंगी।
एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन स्व. अरविन्द शर्मा की स्मृति में समीर ऑप्टिकल्स चिड़ावा, फ्रेंड्स फॉरएवर ग्रुप और मिश्री देवी आई हॉस्पिटल बहरोड़ (अलवर) के सौजन्य से होगा।

शिविर के आयोजन के लिए गठित समिति के शेखर शर्मा ने बताया कि श्री अरविन्द फार्म पर आयोजित होने वाले निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में मिश्री देवी आई हॉस्पिटल बहरोड़ के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। शिविर के आयोजन में स्थानीय सामाजिक संगठन भी सहयोग देंगे।
बैनर का विमोचन किया
शिविर की तैयारियों को लेकर गुरुवार शाम एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसके बाद शिविर के बैनर का गांव के बालाजी मन्दिर में प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में विमोचन किया गया। इस अवसर पर राजेंद्र शर्मा, शेखर शर्मा, समीर सिंह शेखावत, नीतिराज सिंह शेखावत, विमल शर्मा, भैंरोसिंह शेखावत, बीरबल सिंह चौहान, अजीत सिंह राठौड़, रविन्द्र सिंह शेखावत, घनश्याम भगत, रमेश सिंह चौहान, विक्रम सिंह चौहान, राजेन्द्र सिंह शेखावत, अशोक सिंह शेखावत, तेजवीर सिंह शेखावत, संग्राम सिंह, अजय शर्मा, रविकांत शर्मा, भरत सिंह राठौड़, रोहिताश्व बदनगढ़िया, सुशील कुमार शर्मा, योगेश शर्मा, सुनील दाधीच, सुरेन्द्र कुमार वर्मा, दीपक पारीक, विनोद कुमार शर्मा, सुनील वर्मा, सुनील शर्मा, विवेक शर्मा, डूंगर सिंह चौहान, लोकेन्द्रसिंह राठौड़ आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।