पिलानी: ब्लॉक के इस्माईलपुर गांव में अरविन्द कृषि फार्म पर रविवार को नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिक्षाविद स्व. अरविन्द शर्मा कि स्मृति में उनके परिवार द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर में फ्रेंड्स फॉरएवर ग्रुप तथा समीर ऑप्टिकल का सहयोग रहा।
सुबह फार्म के बालाजी धाम पर पुष्पा देवी शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में मिश्री देवी आई हॉस्पिटल के डॉ सतेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में घनश्याम यादव, हरेंद्र सिंह शेखावत, सुनील, सुरेंद्र, कुलदीप व विक्रम ने नेत्र रोगियों की जांच की तथा उन्हें दवाईयां दी। शिविर में कुल ओपीडी 563 रही, जबकि ऑपरेशन के लिए 108 मरीजों का चयन किया गया।
आयोजन समिति के शेखर शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन के लिए चयनित मरीजों को इस्माईलपुर से 2 व 3 सितंबर को बस से नीमराना ले जाया जाएगा, जहां मिश्री देवी आई हॉस्पिटल में जांच के बाद आधुनिक तकनीकि से मोतियाबिंद के ऑपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपित किए जाएंगे।
ये रहे मौजूद
निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में नवयुवक मण्डल इस्माईलपुर, गौ रक्षा दल चिड़ावा के कार्यकर्ताओं का सहयोग के लिए सम्मान किया गया। इस अवसर पर राजेंद्र शर्मा, शेखर शर्मा, समीर सिंह शेखावत, द्वारका प्रसाद पारीक, ताराचंद जांगीड, ताराचंद रणवा, ताराचंद धाबाई पवन शर्मा फूलचंद मेघवाल, मदन मेघवाल, जगमाल सिंह शेखावत, लक्ष्मण सिंह शेखावत, विमल शर्मा, दीपक भाटी, भैंरोसिंह शेखावत, बीरबल सिंह चौहान, अजीत सिंह राठौड़, घनश्याम भगत, राजेन्द्र सिंह शेखावत, तेजवीर सिंह शेखावत, अजय शर्मा, रविकांत शर्मा, भरत सिंह राठौड़, रोहिताश्व बदनगढ़िया, सुशील कुमार शर्मा, योगेश शर्मा, सुनील दाधीच, सुरेन्द्र कुमार वर्मा, दीपक पारीक, विनोद कुमार शर्मा, सुनील वर्मा, सुनील शर्मा, विवेक शर्मा, डूंगर सिंह चौहान, लोकेन्द्रसिंह राठौड़ आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।