चिड़ावा में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में ऑफिसर लगवाने के नाम पर 6 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने ठगी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
चिड़ावा थानाधिकारी विनोद कुमार सामरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि चिड़ावा कस्बे के रीको एरिया निवासी ईश्वर सिंह की बर्तन बनाने की फैक्ट्री है। खेतड़ी रोड़ पावर हाउस के पास बर्तनों की दुकान चलाने वाला बड़ी सेही निवासी महावीर मेघवाल ईश्वर सिंह की फैक्ट्री से 3-4 वर्षों से अपनी दुकान के लिए बर्तन लेता है, जिससे दोनों की आपस में अच्छी जान-पहचान हो गई।
ईश्वर सिंह ने 26 अक्टूबर, 2023 को चिड़ावा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि बड़ी सेही निवासी महावीर मेघवाल ने उन्हें बताया की इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के बड़े-बड़े अफसरों से उसकी अच्छी जान-पहचान है और वह किसी को भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में ऑफिसर की नौकरी लगवा सकता है। आरोपी ने ईश्वर सिंह को बताया कि वह उसकी पुत्रवधु को इनकम टैक्स ऑफिसर की नौकरी दिलवा सकता है, जिसके लिए 12 लाख रुपए देने होंगे।
ठगों ने 6 लाख ₹ नकद और स्कॉर्पियो गाड़ी हड़पी
आरोपी महावीर मेघवाल की बातों के जाल में फंस कर ईश्वर सिंह ने उसे अपनी पुत्रवधू सोनिया को इनकम टैक्स ऑफिसर बनवाने के लिए 6 लाख रुपए नकद दे दिए। इसके अलावा 5.70 लाख रुपए का डाउन पेमेंट करवा कर एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी निकलवा ली, जिसका रजिस्ट्रेशन भी महावीर मेघवाल ने अपने नाम करवा लिया। ईश्वर सिंह ने उक्त गाड़ी की 8 किश्तें भी जमा करवा दी। पुलिस को दी रिपोर्ट में ईश्वर सिंह ने जानकारी दी है कि आरोपी ने प्रार्थी की पुत्रवधू के नाम इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में नौकरी का जॉइनिंग लेटर ला कर दे दिया तथा और रुपयों की मांग करने लगा। जॉइनिंग लेटर की जांच करवाने पर वह फर्जी निकला।
ठगी का पता चलने पर जब रुपयों का तकादा किया गया तो आरोपी महावीर मेघवाल ईश्वर सिंह और उसके परिवार को हरिजन उत्पीड़न के मामले में फंसाने की धमकी देने लगा।
पुलिस ने मामले में आरोपी महावीर मेघवाल और उसके साथी आरिफ खान निवासी डांगर रोड़, चिड़ावा को गिरफ्तार कर लिया है।