चिड़ावा (झुंझुनूं): सोशल मीडिया का गैर जिम्मेदाराना उपयोग और हथियारों का सार्वजनिक प्रदर्शन एक युवक को भारी पड़ गया। चिड़ावा पुलिस ने इंस्टाग्राम पर हथियार के साथ फोटो पोस्ट करने के मामले में वार्ड संख्या 20, कोर्ट के पास निवासी दीपक चौहान उर्फ लालू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
चिड़ावा थाना के आसूचना अधिकारी महेन्द्र कुमार को सोशल मीडिया की निगरानी के दौरान एक पोस्ट संदिग्ध लगी, जिसमें दीपक चौहान एक हथियार के साथ नजर आ रहा था। इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
जांच में सामने आया कि दीपक आपराधिक प्रवृत्ति का है और उसके खिलाफ पूर्व में हत्या का मामला दर्ज है। वर्ष 2017 में लोहारू (हरियाणा) क्षेत्र में दीपक और उसके साथियों के खिलाफ एक युवक की हत्या का प्रकरण भी दर्ज किया गया था। हथियार के स्रोत और अन्य आपराधिक संबंधों को लेकर पुलिस अब गहराई से जांच कर रही है।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी आशाराम, सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश, कांस्टेबल अमित सिहाग, कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह और विशेष योगदानकर्ता आसूचना अधिकारी महेन्द्र कुमार शामिल रहे। यह कार्रवाई झुंझुनूं एसपी ब्रजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश और एएसपी (मुख्यालय) देवेंद्र सिंह राजावत तथा चिड़ावा सीओ विकास धींधवाल के नेतृत्व में की गई।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर कानून व्यवस्था को चुनौती देने का प्रयास न करे। ऐसे मामलों में कानून सख्ती से निपटेगा और किसी को भी समाज में भय फैलाने की छूट नहीं दी जाएगी।