Friday, November 22, 2024
Homeपिलानीआरपीएफ हेड कांस्टेबल का निधन: पैतृक गांव झेरली में हुआ अन्तिम संस्कार,...

आरपीएफ हेड कांस्टेबल का निधन: पैतृक गांव झेरली में हुआ अन्तिम संस्कार, फोर्स की टुकड़ी ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर, युवाओं ने निकाली तिरंगा रैली

पिलानी ब्लॉक के झेरली गांव के जयसिंह मीणा का गुरुवार देर शाम दिल्ली में ड्यूटी के दौरान साइलेंट हार्ट अटैक आने की वजह से निधन हो गया। वे रेलवे सुरक्षा बल में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। आज सुबह 11 बजे पैतृक गांव झेरली में उनका अंतिम संस्कार किया गया। आरपीएफ की 6 बटालियन के 21 सदस्यों की टुकड़ी ने एसआई बच्चन लाल के नेतृत्व में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

इससे पहले कल देर रात विशेष वाहन से उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से पिलानी लाया गया। सुबह पिलानी से झेरली तक तिरंगा रैली निकाली गई जिसमें झेरली के युवा और ग्रामवासी बड़ी संख्या में शामिल हुआ। तिरंगा रैली के साथ जब विशेष वाहन से जयसिंह मीणा की पार्थिव देह गांव पहुंची, तब माहौल गमगीन हो उठा।

जयसिंह मीणा पुत्र रामेश्वर लाल मीणा रेलवे सुरक्षा बल में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे। आरपीएफ में उन्होंने सन 2000 में ड्यूटी ज्वॉइन की थी और फिलहाल वे आरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर दिल्ली में ड्यूटी कर रहे थे, जहां गुरुवार को देर शाम हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया। जयसिंह मीणा 5 भाईयों व 2 बहनों में सबसे छोटे थे। वे परिवार के साथ दिल्ली में ही रहते थे। धर्मपत्नी सरोज देवी गृहिणी हैं और 2 बेटे सूरज ( वर्ष) और मोहित ( वर्ष) हैं।

गांव के मुक्तिधाम में दिवंगत जयसिंह मीणा की पार्थिव को उनके बड़े पुत्र सूरज ने मुखाग्नि दी तो वहां मौजूद हर शख्स की आंख नम हो उठी। इससे पहले जयसिंह मीणा को श्रद्धांजलि देने वालों का भी तांता लगा रहा।

इन्होंने दी श्रद्धांजलि

आरपीएफ जवान जयसिंह मीणा को श्रद्धांजलि देने के लिए रामनिवास मीणा झेरली, सुरेंद्र मीणा, हरी सिंह मीणा, अमर सिंह, जगदीश मीणा, बाबूलाल मीणा, सूबेसिंह, विजय सिंह, पृथ्वी सिंह, सरपंच प्रतिनिधि पूर्ण मल, पूर्व बीडीसी बाबूलाल सांखला, पूर्व सरपंच संदीप भटैया, बंटी गुप्ता, रोहिताश्व धानका, सतीश मीणा, राजू मीणा, रमेश स्वामी, हवा सिंह भटैया, सुरेंद मीणा सहित सैंकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!