पिलानी ब्लॉक के झेरली गांव के जयसिंह मीणा का गुरुवार देर शाम दिल्ली में ड्यूटी के दौरान साइलेंट हार्ट अटैक आने की वजह से निधन हो गया। वे रेलवे सुरक्षा बल में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। आज देर रात विशेष वाहन से उनका पार्थिव शरीर पिलानी लाया जायेगा और पैतृक गांव झेरली में शनिवार सुबह 11 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। आरपीएफ की 15 सदस्यीय टुकड़ी उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देगी।
जयसिंह मीणा पुत्र रामेश्वर लाल मीणा रेलवे सुरक्षा बल में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे। आरपीएफ में उन्होंने सन 2000 में ड्यूटी ज्वॉइन की थी। फिलहाल वे आरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर दिल्ली में ड्यूटी कर रहे थे, जहां कल देर शाम हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया। जयसिंह मीणा 5 भाईयों व 2 बहनों में सबसे छोटे थे। वे परिवार के साथ दिल्ली में ही रहते थे। धर्मपत्नी सरोज देवी गृहिणी हैं और 2 बेटे सूरज और मोहित हैं।
पैतृक गांव झेरली में होगा अन्तिम संस्कार
रेलवे सुरक्षा बल के 15 जवानों की टुकड़ी विशेष वाहन से हेड कांस्टेबल जयसिंह मीणा के पार्थिव शरीर के साथ पिलानी पहुंचेगी। शनिवार सुबह 11 बजे जयसिंह मीणा का अंतिम संस्कार पैतृक गांव झेरली में किया जाएगा, जहां आरपीएफ के जवान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देंगे।
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे:-