झुंझुनूं, 24 जनवरी 2025: जिले के नवलगढ़ थाना क्षेत्र में आधा दर्जन गाड़ियों में हथियारों से लैस होकर आए बदमाशों ने एक घर पर हमला कर दिया। आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ की। घटना से जुड़े कुछ वीडियो सामने आए है।
हमले में घायल व अस्पताल में भर्ती धर्मेंद्र ने पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया कि आरोपियों ने पांच कैंपर और एक पिकअप गाड़ी के साथ उनके मकान पर हमला किया। गजेन्द्र उर्फ बंटी ने लोहे का गेट तोड़कर अंदर प्रवेश किया। शिवांशु ढाका ने लोहे की पाइप से धर्मेंद्र के सिर पर वार किया, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद अन्य आरोपियों ने मकान में तोड़फोड़ की और अलमारी से ₹40,000 की नकदी लूट ली।

धर्मेंद्र को एक गाड़ी में डालकर कृषि मंडी के पास ले जाया गया, जहां शिवांशु, बंटी, विकास, और अन्य आरोपियों ने लोहे की सरियों से उनके दोनों पैर तोड़ दिए। इसके बाद उन्हें झाझड़ रोड पर फेंककर आरोपी फरार हो गए।
घटना गुरुवार की है वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए देर रात को झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी ने मुख्य आरोपी गजेन्द्र उर्फ बंटी पर ₹10,000, शिवांशु पर ₹5,000 और विकास पर ₹2,500 का इनाम घोषित कर दिया है।
प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि धर्मेंद्र और मुख्य आरोपी बंटी के बीच एक भूखंड को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।