Tuesday, April 8, 2025
Homeविदेशआदित्य एल1 मिशन पर पाकिस्तानी विशेषज्ञ का कहना है कि भारत हमारा...

आदित्य एल1 मिशन पर पाकिस्तानी विशेषज्ञ का कहना है कि भारत हमारा दुश्मन है, इसरो की सफलता पर पाकिस्तानी लोगों की प्रतिक्रिया जानें | आदित्य एल1 मिशन: सूर्य मिशन आदित्‍य एल1 पर पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने कहा

[ad_1]

आदित्य एल1 मिशन: भारत मजबूती के साथ अंतरिक्ष के क्षेत्र में अपने कदम बढ़ाता जा रहा है. पहले भारत की स्पेश एजेंसी इसरो ( ISRO) ने चांद के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 की सेफ लैडिंग कराया और अब ADITYA-L1 को सफलतापूर्वक लॉन्च कर भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने इतिहास रच दिया है. बता दें कि चंद्रयान-3 की सेफ लैडिंग के साथ ही भारत दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया, जिसने अपने स्पेसक्रॉफ्ट को चांद के दक्षिणी ध्रुव पर लैंड कराया है. भारत की ये ताबड़तोड़ कामयाबियां देख पड़ोसी देश पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है.

सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम पाकिस्तानी लोगों के रिएक्शन वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देख कहा जा सकता है कि पाकिस्तान को भारत की कामयाबी रास नहीं आ रही है. भारत की तरक्की से पाकिस्तानियों को जलन हो रही है. पाकिस्तान के रियल इंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

पाकिस्तान के लोगों को खाना पड़ेगा घास

इनमें एक वीडियो में पाकिस्तानी एक्पर्ट साजिद तरार कहते है कि वह दिन दूर नहीं, जब पाकिस्तान के लोगों को मजबूरन घास खाना पड़ेगा . इसके साथ ही वह स्वीकारते हैं कि भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी पाकिस्तानी अंतरिक्ष एजेंसी की तुलना में बहुत आगे निकल गई है. इसके साथ ही भारत पाकिस्तान से हर मामले में आगे निकल गया है.

भारत हमारा दुश्मन

एक वायरल वीडियो में एक महिला ने ADITYA-L1 मिशन को लेकर कहा कि भारत हमारा दुश्मन है,, वो चांद और सूरज पर जा रहे हैं, वो आगे जाएगा तो ये हमारी इनसल्ट है. हालांकि कुछ पाकिस्तानी लोगों का अब भी मानना है कि एक दिन वे भारत की बराबरी कर लेंगे और वे भी एक दिन चांद और सूरज तक पहुंच जाएंगे.

एक हजार साल आगे जा चुका है इंडिया

वायरल वीडियो में एक पाकिस्तानी शख्स कहता है कि इंडिया हमसे एक हजार साल आगे जा चुका है. ऐसे में उनका और हमारा कोई मुकाबला नहीं है. वहीं, एक पाकिस्तानी युवक कहता है कि पाकिस्तान को एक बार फिर भारत के साथ मिला देना चाहिए. एक पाकिस्तानी शख्स कहता है कि भारत क्यों न तरक्की करे, वहां वैज्ञानिक को राष्ट्रपति बनाते हैं और पाकिस्तान में वैज्ञानिक से माफी मंगवाया जाता है.

साजिद तरार ने दी भारत को बधाई

रियल इंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल साजिद तरार ने ADITYA-L1 की सफलता को लेकर भारत को बधाई दी है. साथ ही कहा है कि यह उनकी उपलब्धि है. उनके लोग अमेरिका से डिग्री लेकर भारत जाते हैं और पाकिस्तान के लोग भूखमरी की वजह से देश छोड़ते हैं.

बता दें कि इसरो ने 23 अगस्त को चंद्रयान-3 मिशन के तहत रोवर की चांद के साउथ पोल पर सॉफ्ट लैंडिंग कराई। और अब अपने भारत ने सूर्य की ओर अपना कदम बढ़ाया है. मालूम हो कि बीते शनिवार यानी 2 सितंबर को इसरो ने आदित्य एल1 का सफल प्रक्षेपण किया. अब से चार महीने बाद, अंतरिक्ष यान सूर्य के निकट अपनी हेलो कक्षा, एल1 पर सफलतापूर्वक स्थापित हो जाएगा.

[ad_2]

स्त्रोत – ABP Live न्यूज़

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!