झुंझुनू, 27 अक्टूबर 2024: झुंझुनूं जिले में विधानसभा उपचुनाव के दौरान चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर रवि दिवान, वरिष्ठ सहायक, एएनएमटीसी झुंझुनू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जिला कलक्टर के आदेश के अनुसार, रवि दिवान पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप है। इस मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिला कलक्टर को एक रिपोर्ट सौंपी थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
आपको बता दें कि वरिष्ठ सहायक, एएनएमटीसी झुंझुनू रवि दिवान पिछले दिनों सारी गांव में आयोजित हुई विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला की चुनावी सभा में शामिल हुए थे। जिनके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। जिसके परिणामस्वरूप आज उन्हें निलंबित कर दिया गया।
निलंबन अवधि के दौरान रवि दिवान का मुख्यालय कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, झुंझुनू रहेगा। उन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।