झुंझुनू 12 जून: लोकसभा चुनाव के बाद आचार संहिता के हटते ही झुंझुनू में एक बार फिर सीएमएचओ पद के लिए खींचतान शुरू हो गई है। डॉ. छोटेलाल गुर्जर को हाई कोर्ट के आदेश के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झुन्झुनू कार्यालय के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की आहरण एवं वितरण अधिकारी की शक्तियां सामान्य एवं वित्तीय लेखा नियम 3 (क) के अन्तर्गत अस्थायी तौर पर अग्रिम आदेशों तक प्रदान कर दी गई हैं।
आदेश के अनुसार वित्तीय लेनदेन का कार्य अगले आदेश तक अब डॉक्टर छोटेलाल गुर्जर संभालेंगे।

आदेश राज्य सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त शासन सचिव प्रीति माथुर द्वारा 11 जून, 2024 को जारी किए गए हैं। आदेश के अनुसार डॉ. छोटेलाल गुर्जर अब एक बार फिर झुंझुनू सीएमएचओ का पदभार संभालेंगे।
हालांकि ये संशय बना हुआ है कि डॉ. राजकुमार डांगी जिले के सीएमएचओ अब हैं या नहीं, क्योंकि विभाग द्वारा डॉ. डांगी को पद से हटाने अथवा अन्यत्र पद स्थापित करने सम्बन्धी कोई आदेश अभी तक सामने नहीं आया है।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले भी दोनों अधिकारियों के बीच सीएमएचओ पद के लिए चली खींचतान काफी दिलचस्प और चर्चित रही थी। चिकित्सा महकमे द्वारा कभी डॉ. राजकुमार डांगी के लिए सीएमएचओ पद के कार्यादेश जारी किए गए तो कभी डॉ. छोटेलाल के लिए। मार्च, 2024 में यह भी स्थिति बनी थी कि कुछ समय के लिए सीएमएचओ पद पर दोनों अधिकारी काम कर रहे थे। देखा जाए तो हाई कोर्ट को भी दोनों अधिकारियों ने पद की लड़ाई में हथियार बना लिया है। दोनों अधिकारियों की इस खींचतान के चलते विभाग के कर्मचारी भी परेशान हैं।
सर्व विदित है कि डॉ. छोटेलाल गुर्जर जहां सत्ता में अपने रसूखात के बूते सीएमएचओ पद पर आते हैं, तो वहीं डॉ. राजकुमार डांगी हाईकोर्ट के आदेश पर फिर से सीएमएचओ पद पर काबिज होते हैं। हालांकि दोनों अधिकारियों के बीच चल रही इस खींचतान के चलते विभाग के कर्मचारीयों के बीच भी ऊहापोह की स्थिति बनी रहती है।