झुन्झुनू, 20 सितंबर 2024: जयपुर में आगामी 22 दिसंबर को आयोजित होने वाले शेखावाटी रत्न सम्मान समारोह का पोस्टर विमोचन किया गया। इस ऐतिहासिक आयोजन का पोस्टर हवामहल विधायक और सनातन धर्म के पुरोधा आचार्य बालमुकुंद महाराज पीठाधीश्वर हाथोज धाम जयपुर के कर-कमलों द्वारा विमोचित किया गया।
विप्र इंडिया वेलफेयर फाउंडेशन का आयोजन
यह सम्मान समारोह विप्र इंडिया वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। फाउंडेशन के संस्थापक पंडित अनिल शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्षा निकिता शर्मा और वीनस इंवेट के निदेशक जे जे कश्यप और हिमांशु शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
शेखावाटी के रत्नों को मिलेगा सम्मान
शेखावाटी रत्न सम्मान समारोह का उद्देश्य शेखावाटी क्षेत्र के उन लोगों को सम्मानित करना है जिन्होंने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। यह सम्मान समारोह क्षेत्र के लोगों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत होगा।
जयपुर में होगा आयोजन
यह सम्मान समारोह जयपुर के स्टारडम रिजोर्ट में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति, सामाजिक कार्यकर्ता, कलाकार और अन्य प्रतिष्ठित लोग शामिल होंगे।
समारोह का महत्व
यह सम्मान समारोह शेखावाटी क्षेत्र की संस्कृति और परंपराओं को जीवंत रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह समारोह क्षेत्र के लोगों को एक मंच प्रदान करेगा जहां वे एक साथ आकर अपने क्षेत्र के विकास के लिए काम कर सकें।
आगे की जानकारी
समारोह के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप विप्र इंडिया वेलफेयर फाउंडेशन से संपर्क कर सकते हैं।