पिलानी, 1 सितम्बर 2024: बिरला बालिका विद्यापीठ, पिलानी की छात्राओं ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अंडर-14 गर्ल्स आईपीएससी फुटबॉल टूर्नामेंट में विजय हासिल की है। टूर्नामेंट 27 अगस्त से 1 सितंबर 2024 तक विद्या देवी जिंदल स्कूल, हिसार द्वारा आयोजित किया गया था।
मैच विवरण और उत्कृष्ट प्रदर्शन
टूर्नामेंट के पहले मैच में बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी की टीम ने डेली कॉलेज, इंदौर (मप्र) को 11-0 से पराजित किया, जिसमें वंशिका तोमर को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। अपने दूसरे मैच में विद्यालय ने लॉरेंस स्कूल, सनवार (हिमाचल प्रदेश) को 1-0 से हराया और खुशी तक्षक ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहीं। तीसरे और चौथे मैच में विद्या देवी जिंदल स्कूल, हिसार और पाइनग्रोव स्कूल (हिमाचल प्रदेश) के खिलाफ क्रमशः 1-1 की बराबरी की।
फाइनल मैच में विद्यालय की टीम ने विद्या देवी जिंदल स्कूल, हिसार को 2-1 से हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। विद्यालय की गरिमा सैनी को ‘बेस्ट गोलकीपर’ और वंशिका तोमर को ‘गोल्डन बूट’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय स्तर पर चयन
विद्यालय के लिए गर्व का विषय है कि पाँच छात्राओं – गरिमा सैनी, वंशिका तोमर, खुशी तक्षक, रिनयम डोका और पल्लवी पाल का चयन आईपीएससी अंडर-14 एसजीएफआई राष्ट्रीय टीम के लिए किया गया है।
सम्मान और प्रशंसा
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि और बिरला शिक्षण संस्थान के निदेशक मेजर जनरल एसएस नायर ने विजेता टीम को बधाई दी। उन्होंने छात्राओं का उत्साह बढ़ाते हुए उनकी खेल भावना की सराहना की।
प्राचार्या डॉ एम कस्तूरी ने इस शानदार उपलब्धि के लिए टीम और उनकी कोच को बधाई देकर टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की। उन्होंने टीम को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएँ दीं।