झुंझुनू, 25 जनवरी 2025: झुंझुनू जिले के मलसीसर थाना पुलिस ने अवैध शराब के परिवहन के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 1917 पव्वे देशी शराब जब्त की है।
24 जनवरी, 2025 को, पुलिस टीम ने रामपुरा से हरिपुरा जाने वाले मार्ग पर नाकाबंदी की थी। इस दौरान पुलिस ने एक बिना नंबर की एल्टो कार को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी लेने पर कार से 1917 पव्वे देशी शराब बरामद हुई। कार चालक लालचंद को गिरफ्तार कर लिया गया। लालचंद मोल्यासी, थाना धोद, जिला सीकर का रहने वाला है।

इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में थानाधिकारी सुखदेव सिंह, सउनि अशोक कुमार, कानि. श्रवण कुमार, कानि. रामनिवास और कानि. रुपेंद्र कुमार शामिल थे।