सुलताना, 10 दिसम्बर 2024: सुलताना थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के क्रय/विक्रय में संलिप्त आरोपी शंकर उर्फ पुष्कर को राजसमंद से गिरफ्तार किया है।
मंगलवार शाम पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार 16 नवंबर की देर रात को चिड़ावा में पिलानी बाईपास चैराहे के नजदीक एक संदिग्ध युवक दो बैग लिए खड़ा था। जो पुलिस को देखकर बैग वहीं छोड़कर व अपना मोबाइल फेंककर मौके से भाग गया। पुलिस ने दोनों बैग चैक किए तो उसमें 15 किलो 214 ग्राम अवैध डोडा पोस्त व 01 किलो 250 ग्राम अवैध डोडा चुरा मिला।
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। प्रकरण में संदिग्ध आरोपी शंकर उर्फ पुष्कर को राजसमंद से दस्तयाब कर पूछताछ की तो आरोपी मादक पदार्थों के क्रय/विक्रय में संलिप्त पाया गया। जिसपर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।