झुंझुनूं: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष एवं राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एम डी चोपदार आगामी 03 जुलाई 2025 (गुरुवार) को ख्वाजा गरीब नवाज़ दरगाह, अजमेर शरीफ में जियारत करेंगे। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार अजमेर शरीफ पहुंचेंगे।
इस अवसर पर चोपदार जयपुर स्थित निज निवास से सुबह 9:00 बजे रवाना होंगे और दोपहर 2:30 बजे अजमेर पहुंचने का कार्यक्रम तय किया गया है।
एम डी चोपदार यात्रा मार्ग में बगरू, दूदू, किशनगढ़, किशनगढ़ टोल, गेगल टोल, और कचहरी मस्जिद अजमेर में पूर्व निर्धारित स्वागत कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से भेंट करेंगे।
अजमेर शरीफ पहुंचने के बाद, चोपदार ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में हाजिरी लगाएंगे एवं दुआ करेंगे। जियारत के उपरांत सर्किट हॉउस अजमेर में प्रेसवार्ता को भी संबोधित करेंगे, जिसमें वे राज्य में अल्पसंख्यकों से जुड़े मुद्दों, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की आगामी योजनाओं, एवं संगठनात्मक विषयों पर विचार साझा करेंगे।