चिड़ावा – पिलानी, 30 नवम्बर 2024: लुप्त हो रही लोक कलाओं और प्रतिभाओं को मंच देने के लिए आयोजित हो रहे युवा महोत्सव में युवाओं की रुचि नहीं दिखाई दे रही है। आलम ये है कि सम्बन्धित विभाग को महोत्सव के आयोजन की तिथियों को आगे बढ़ाना पड़ा है क्योंकि 28 नवम्बर तक पूरे जिले में इसके लिए महज 266 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि एक ब्लॉक से ही कम से कम 600 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन आयोजन के लिए अनिवार्य है।
राजस्थान सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग तथा राजस्थान युवा बोर्ड के दिसम्बर में होने वाले युवा महोत्सव के आयोजन में इस बार अर्द्ध वार्षिक परीक्षा की वजह से बहुत कम रजिस्ट्रेशन हुए हैं। महोत्सव के ब्लॉक स्तरीय आयोजन के लिए 30 नवम्बर से 10 दिसम्बर, जिला स्तरीय आयोजन के लिए 11 दिसम्बर से 17 दिसम्बर और जिला स्तरीय आयोजन के लिए 18 दिसम्बर से 25 दिसम्बर की तिथियां निर्धारित की गई हैं। शिक्षा विभाग इस बार स्कूली स्तर पर पूरे प्रदेश में अर्द्ध वार्षिक परीक्षा का आयोजन एक साथ ही करवाने जा रहा है। दिसम्बर के दूसरे सप्ताह से अर्द्ध वार्षिक परीक्षाएं आयोजित होंगी, ऐसे में युवा महोत्सव और परीक्षा कार्यक्रम की तिथियों में टकराव होगा। परीक्षा की तैयारियों में जुटे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे इस बार युवा महोत्सव को लेकर रुचि नहीं दिखा रहे और यही वजह है कि अब तक बहुत कम रजिस्ट्रेशन हो पाए हैं।
एक बड़ा कारण इस आयोजन के बजट में कटौती को भी माना जा रहा है। गत वर्ष युवा महोत्सव के आयोजन के लिए राज्य सरकार द्वारा लगभग डेढ़ लाख रुपए का बजट प्रत्येक ब्लॉक के लिए जारी किया गया था, जबकि इस बार यह बजट मात्र 72 हजार रुपए का ही दिया जाएगा ब्लॉक स्तर पर महोत्सव के आयोजन का बजट आधा कर दिए जाने से भी कार्यक्रम के आयोजन को लेकर उत्साह कम देखा जा रहा है। इसके अलावा स्कूलों में विद्यार्थियों के APAR रजिस्ट्रेशन का काम भी प्राथमिकता के आधार पर चल रहा है।
हमने पिलानी सीबीईओ मनीष कुमार चाहर व चिड़ावा सीबीईओ सुशील कुमार शर्मा से इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि आज दोनों ब्लॉक के पीईईओ व अन्य संस्था प्रधानों को प्रत्येक संस्था से कम से कम 20 रजिस्ट्रेशन का टारगेट दिया जाएगा। चिड़ावा ब्लॉक में युवा महोत्सव 9 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा जबकि पिलानी के लिए तिथि निर्धारित नहीं की गई है लेकिन 6 दिसम्बर के बाद कभी भी आयोजन करवाया जा सकता है।