चिड़ावा: शहर की सिंघाना रोड स्थित एपीएस स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव का शुभारंभ धूमधाम से हुआ। इस अवसर पर स्कूल के छात्रों ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
अर्जुन अवॉर्डी संदीप चौधरी रहे मुख्य अतिथि:
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्जुन अवॉर्डी संदीप चौधरी रहे। उन्होंने बच्चों को खेलों के महत्व के बारे में बताया और उन्हें शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
विशिष्ट अतिथियों ने किया उत्साहवर्धन:
इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी माखन लाल जांगिड़, भाजपा जिला मंत्री महेंद्र चंदवा, नेशनल बास्केटबॉल एथलीट कर्मपाल गहलावत, नेशनल फुटबॉल एथलीट अमित गहलावत और नेशनल क्रॉस कंट्री एथलीट नरेश कुलहरी ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ शुभारंभ:
खेल उत्सव का शुभारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
अतिथियों का तिलक लगा कर किया सम्मान:
एपीएस स्कूल के संचालक डॉ. हरिसिंह पायल, प्रधानाचार्य सुनील श्रीवास्तव, सरस्वती स्कूल के प्रधानाचार्य सत्यवीर सिंह भास्कर, अनिता पायल, पीआरओ डॉ. जीसी शर्मा, एकेडमिक हेड मनमोहन शर्मा, एचओडी सैनिक एकेडमी वीरेंद्र पायल, सचिव अनिल बराला, एचओडी फाउंडेशन धीरज कुमार, अंतर्राष्ट्रीय तवाईकांडो कोच राकेश सैनी ने अतिथियों का माला, साफा और स्कूल की नन्ही बालिकाओं द्वारा तिलक लगाकर सम्मान किया।






