चिड़ावा: देर रात सुलताना रोड़ पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनू रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुलदीप पुत्र रीशाल उम्र 40 वर्ष, निवासी श्यामपुरा – किशोरपुर अपने एक साथी के साथ बोलेरो गाड़ी से अरडावता से सुलताना की तरफ जा रहा था। अरडावता से निकलते ही तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई।
कुलदीप का साथी दुर्घटना के बाद फरार हो गया जबकि दुर्घटना की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल कुलदीप को उप जिला अस्पताल, चिड़ावा लेकर पहुंची।
डॉ संदीप जांगिड़ , वार्ड बॉय कर्मवीर श्योराण, संजय कुमार, सज्जन परिहार ने घायल का प्राथमिक उपचार किया। हालत गंभीर होने पर घायल कुलदीप को झुंझुनू रेफर कर दिया गया।