अमित शाह के डीपफेक वीडियो मामला: झारखंड कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘एक्स’ ने लगाई रोकसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ ने झारखंड कांग्रेस के अकाउंट पर रोक लगा दी है, इसका कारण है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक भाषण के फर्जी वीडियो को शेयर करने की शिकायत। इस मामले में, दिल्ली पुलिस ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर को समन जारी किया है। ठाकुर को सीआरपीसी की धारा 160/91 के तहत समन जारी किया गया है, और उन्हें 2 मई यानि आज दिल्ली पुलिस के जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया गया है।
अधिकारियों ने उन्हें अपना मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ लाने को कहा है, जो कि उनके द्वारा वीडियो शेयर करने में इस्तेमाल किया गया हो सकता है।
इसी मामले में, भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो शेयर करने के मामले में रांची के अरगोड़ा थाने में दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। जिन लोगों को नामजद किया गया है, उनमें शैलेंद्र हाजरा और रूपेश रजक शामिल हैं। यह एफआईआर भाजपा जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यालय मंत्री संजय कुमार महतो के आवेदन पर दर्ज हुई है।
भाजपा कार्यकर्ताओं के अनुसार उन्होंने वीडियो की एक कॉपी पेन ड्राइव के माध्यम से पुलिस को उपलब्ध कराई है, और उनका दावा है कि वीडियो में उक्त वक्तव्य के संदर्भ में न कभी केंद्रीय गृह मंत्री ने कुछ इस तरह का कहा है और न ही कभी वे आरक्षण को खत्म करने का जिक्र किया है। इसे न केवल अमित शाह की व्यक्तिगत मानहानि माना जा रहा है, बल्कि इसे देश के सामने गलत तथ्य रखने का भी आरोप लगाया जा रहा है।