झुंझुनूं: किसान कॉलोनी में सोमवार सुबह दिल दहला देने वाली वारदात हुई, जहां RAC कॉन्स्टेबल राजकुमार कांटीवाल ने अपनी पत्नी कविता और मासूम बेटे पर तलवार से हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पत्नी के हाथ की दो अंगुलियां कटकर अलग हो गईं, जबकि बेटे की गर्दन पर गहरा जख्म आया। घटना के बाद घायल कविता को झुंझुनूं से जयपुर SMS हॉस्पिटल रेफर किया गया और बेटे का इलाज झुंझुनूं में जारी है। वारदात के महज तीन घंटे बाद ही आरोपी कॉन्स्टेबल राजकुमार ने श्रीगंगानगर-जयपुर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
गृह क्लेश से बढ़ा विवाद, तलाक की तारीख थी तय
पुलिस जांच के मुताबिक, किसान कॉलोनी निवासी राजकुमार और कविता के बीच लंबे समय से गृह क्लेश चल रहा था। 20 अगस्त को तलाक की सुनवाई कोर्ट में होनी थी। इसी तनाव के बीच सोमवार तड़के करीब 4.30 बजे राजकुमार ने पत्नी और बेटे पर हमला कर दिया।
घायल कविता पंचायत समिति में VDO, बेटे की हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार, कविता झुंझुनूं की पंचायत समिति में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के पद पर कार्यरत है। हमले के बाद उसे बीडीके अस्पताल लाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जयपुर रेफर किया गया। बेटे का झुंझुनूं में ही इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
हमले और आत्महत्या से हिला परिवार और मोहल्ला
सुबह करीब 7.45 बजे राजकुमार ने श्रीगंगानगर-जयपुर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसर गया और लोग दंपत्ति के बीच हुए विवाद की चर्चा करते दिखे।