हैरान कर देने वाली घटना: क्रिस नाम की एक महिला ने शादी से पहले अपने होने वाले पति जेम्स के सामने एक अनोखी शर्त रखी। उसने कहा कि वो तभी शादी करेगी जब जेम्स उसके पूर्व पति और प्रेमी ब्रैंडन को भी अपने घर में रहने देगा।
पति ने शर्त स्वीकार की
जेम्स ने क्रिस की शर्त स्वीकार कर ली और शादी के बाद ब्रैंडन को भी अपने घर में जगह दी। जेम्स ने ब्रैंडन को न सिर्फ अपना दोस्त बनाया बल्कि कानूनी तौर पर उसके अभिभावक भी बन गए।
क्रिस और ब्रैंडन
क्रिस और ब्रैंडन ने साल 2006 में शादी की थी। कुछ समय बाद एक कार एक्सीडेंट में ब्रैंडन की मानसिक स्थिति खराब हो गई। क्रिस ने कुछ समय तक उनके साथ रहने की कोशिश की, लेकिन बाद में उन्होंने तलाक ले लिया।
क्रिस और जेम्स
तलाक के बाद क्रिस जेम्स से मिलीं और दोनों ने शादी का फैसला किया। क्रिस ने जेम्स को ब्रैंडन के बारे में बताया और शादी के लिए यह शर्त रखी। जेम्स ने क्रिस के प्यार और त्याग को देखते हुए उसकी शर्त स्वीकार कर ली।
सोशल मीडिया पर तारीफ
इस अनोखी कहानी ने सोशल मीडिया पर सभी का दिल जीत लिया है। लोग क्रिस और जेम्स के प्यार और त्याग की तारीफ कर रहे हैं।




