Tuesday, August 5, 2025
Homeराजस्थानअनामिका बिश्नोई की हत्या के बाद पुलिस गिरफ्त में आए पति ने...

अनामिका बिश्नोई की हत्या के बाद पुलिस गिरफ्त में आए पति ने किया खुलासा: कहा सोशल मीडिया पर पत्नी की अत्यधिक सक्रियता ने बढ़ाई दूरियां

सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाहत परिवारों पर किस कदर भारी पड़ रही है, इसका ताजा उदाहरण है सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अनामिका बिश्नोई की हत्या की वारदात। चर्चा है कि एक हंसता-खेलता परिवार सोशल मीडिया के चलते हिंसा की भेंट चढ़ गया।

राजस्थान के फलोदी में अनामिका बिश्नोई हत्याकांड में पुलिस ने हत्या के आरोपी उसके पति महिराम को वारदात के 30 घंटे के भीतर ही गिरफ्त में ले लिया है। लेकिन पूछताछ में महिराम ने हत्या जैसी जघन्य वारदात की वजह पुलिस को बताई तो सभी दंग रह गए। पति-पत्नी के बीच मनमुटाव का कारण दरअसल, पत्नी का सोशल मीडिया पर अत्यधिक सक्रीय रहना सामने आया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि हत्या के आरोपी पति महिराम पुत्र गोपीराम बिश्नोई व उसकी पत्नी अनामिका के बीच पिछले लगभग 5 साल से मनमुटाव चल रहा था। अनामिका के इंस्टाग्राम व अन्य सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के कारण दूरियां बढ़ती गईं, जिसकी परिणीति ये हुई कि आखिर में पति ने अपनी पत्नी को उसकी दुकान पर जाकर गोली मार दी। इंस्टाग्राम पर अनामिका के एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इस केस में विशेष बात यह है कि अनामिका ने अपने पति पर दहेज उत्पीड़न और गुजारा भत्ता के मामले दर्ज कर रखे थे। दोनों की शादी 13 वर्ष पूर्व हुई थी, और 2 बच्चे भी हैं। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी महिराम विश्नोई गांव में मेडिकल की दुकान चलाता है।

अनामिका बिश्नोई के पिता तेजाराम बिश्नोई ने पुलिस थाना फलोदी में आरोपी महिराम बिश्नोई (निवासी नगरासर बीकानेर) के खिलाफ बेटी की हत्या का केस दर्ज कराया था। एसएचओ भंवर सिंह ने बताया कि फलोदी पुलिस की टीम ने महीराम को सोमवार दोपहर बाप थाना क्षेत्र की सरहद कान सिंह की सीड से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक़ इस वारदात के लिए आरोपी पिस्टल कहां से लाया, इस दिशा में अनुसंधान किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने वारदात के समय प्रयुक्त किए गए वाहन को बरामद कर लिया है। मर्डर वेपन बरामद करने की कोशिश की जा रही है। आरोपी के छिपे होने की जानकारी पुलिस थाना फलोदी के भंवरलाल विश्नोई ने दी थी, जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

ऐसे गिरफ्त में आया आरोपी

फलोदी शहर में दिनदहाड़े दुकान पर बैठी अपनी पत्नी अनामिका बिश्नोई की गोली मारकर हत्या करने वाले महिराम को पुलिस ने 30 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को बाप पुलिस थाना क्षेत्र के कानसिंह की सीड गांव में गिरफ्तार किया है। वारदात के बाद जिस वाहन में बैठ कर आरोपी फरार हुआ था, उस वाहन को भोजासर थाना क्षेत्र के जैसला गांव के जंगल में बरामद किया गया है।

पीहर पक्ष ने शव लेने से किया था इंकार

हत्या के बाद पुलिस ने सोमवार को मेडिकल टीम का गठन कर अनामिका के शव का पोस्टमार्टम करवाया, लेकिन पीहर पक्ष ने शव लेने से इंकार कर दिया और पुलिस थाने के आगे आरोपी पति को गिरफ्तार करने, अनामिका के दोनों पुत्रों को सम्पत्ति में हिस्सा देने व उचित मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर धरना दे रहे थे। धरना दूसरे दिन भी जारी रहा।

पुत्रों को संपत्ति में हिस्से पर बनी सहमति

दोपहर 3 बजे अनामिका के ससुराल पक्ष से लोग पहुंचे और उन्होंने दोनों पुत्रों को सम्पत्ति में हिस्सा देने की बात को मंजूर किया और पीहर पक्ष की सहमति से अपनी पुत्रवधु अनामिका बिश्नोई का शव लेकर उसके अंतिम संस्कार की तैयारी की। करीब पांच बजे दोनों पक्षों में शव उठाने को लेकर सहमति बनी। इसके बाद पत्नी की हत्या करने का आरोपी महिराम पुत्र गोपीराम भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पुलिस अब आरोपी से वारदात के सम्बन्ध में पूछताछ कर रही है।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!