Wednesday, December 11, 2024
Homeझुन्झुनूअडूका: दहलाना जोहड़ में बालाजी मंदिर के कुएं में लाश होने की...

अडूका: दहलाना जोहड़ में बालाजी मंदिर के कुएं में लाश होने की सूचना, पुलिस की जांच में अफवाह साबित हुई घटना

अडूका, 10 दिसम्बर 2024: अडूका इलाके के दहलाना जोहड़ के पास स्थित बालाजी मंदिर में लाश गिराने की सूचना अफवाह साबित हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह करीब नौ बजे पुलिस को सूचना मिली कि किसी ने एक वाहन के जरिए लाश लाकर मंदिर के कुएं में डाल दी है। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और एसआई के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची।

मंदिर के पुजारी ने दी शुरुआती जानकारी

स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर के पुजारी जब सुबह मंदिर पहुंचे तो उन्होंने मंदिर का मुख्य गेट खुला पाया। मंदिर के अंदर जाकर देखा तो कुएं के ऊपर रखे पत्थर हटाए हुए थे और पास में एक वाहन के टायरों के निशान भी नजर आए। इससे संदेह हुआ कि बदमाशों ने किसी वारदात को अंजाम देकर लाश कुएं में फेंकी है।

पुलिस ने मौके पर शुरू की जांच

पुलिस ने तुरंत घटनास्थल का मुआयना किया और कुएं के अंदर लाइट की सहायता से तलाशी अभियान शुरू किया। पूरे कुएं की गहन जांच के बावजूद कोई भी संदिग्ध वस्तु या लाश नहीं मिली। पुलिस की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि कुएं में लाश गिराए जाने की खबर पूरी तरह से झूठी थी।

अफवाह के बाद क्षेत्र में फैला तनाव

इस सूचना के चलते स्थानीय निवासियों के बीच हड़कंप मच गया था। लोग बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए और घटना को लेकर चर्चा करने लगे। हालांकि, जांच में यह साबित होने के बाद कि यह महज अफवाह थी, इलाके में शांति बहाल हो गई।

पुलिस ने अपील की

पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि इस प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। साथ ही, मंदिर परिसर के आसपास सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!