झुन्झुनू, 21 अक्टूबर 2024: अटल भाजपा सहयोगी मंच राजस्थान के पदाधिकारियों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से मुलाकात कर उन्हें संगठन के कार्यों और आगामी योजनाओं के बारे में अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि मंच आगामी उपचुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से योगदान देगा।
मुलाकात के दौरान मंच के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार पुनिया, प्रदेश प्रवक्ता और झुंझुनू जिला अध्यक्ष विष्णु शर्मा, प्रदेश महामंत्री भागीरथ पिलानिया, नवीन ठोलिया, अशोक योगी, प्रदेश मंत्री गोपाल पंडित, भरतपुर जिला प्रभारी हिंदू रामगोपाल, जयपुर जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह शेखावत, सीकर जिला अध्यक्ष राजपाल चौधरी, टोंक जिला अध्यक्ष श्योजीलाल शर्मा, बूंदी जिला अध्यक्ष जुगराज चौहान, अजमेर जिला अध्यक्ष बनवीर रावत, भरतपुर जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा, महिला मोर्चा जयपुर जिला अध्यक्ष मधु शर्मा, भरतपुर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित कुमार, नवलगढ़ तहसील उपाध्यक्ष लोकेश पचलंगिया, नवलगढ़ तहसील महामंत्री मनोज पचलंगिया, सूरजगढ़ तहसील महामंत्री लक्ष्मीकांत जोशी, जयपुर महिला मोर्चा महामंत्री तृप्ति पाठक, ज्योत्सना शर्मा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मंच के पदाधिकारियों ने भाजपा की मजबूती और संगठन के विस्तार के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया। मंच ने आश्वासन दिया कि आगामी चुनावों में भाजपा की विजय के लिए वे तन, मन, धन से सहयोग करेंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मंच के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि संगठन की यह एकजुटता पार्टी की मजबूती के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और उन्होंने सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया।