पिलानी, 9 मार्च: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला कलेक्टर ने आज काजड़ा सरपंच मंजू तंवर को सम्मानित किया। जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत में स्वच्छता एवं जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने एवं ग्राम पंचायत को मॉडल पंचायत बनाने के लिए किए गए महत्वपूर्ण प्रयासों के लिए सरपंच मंजू तंवर को यह सम्मान मिला है।
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर रामावतार मीणा और जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरि ने सरपंच मंजू तंवर को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए सरपंच मंजू तंवर के प्रयासों की सराहना भी की।
इस मौके पर महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्योला, उप निदेशक विजेन्द्र सिंह राठौड़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर, शिक्षा अधिकारी प्रमोद आबूसरिया, सामाजिक कार्यकर्ता धर्मपाल गाँधी, किठाना सरपंच सुभिता हिरेंद्र धनखड़, अंशु कानू सिंह शेखावत सुजड़ोला सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।