अनन्त पब्लिक स्कूल में शिक्षिकाओं को उपहार भेंट कर किया गया सम्मानित
चिड़ावा, 9 मार्च: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अनन्त पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, झुंझुनू में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की महिला शिक्षिकाओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
शिक्षिकाओं के योगदान को सराहा गया
कार्यक्रम में विद्यालय की सचिव रीटा शर्मा ने सभी महिला शिक्षिकाओं को उपहार भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है और उनके योगदान को प्रोत्साहित करना आवश्यक है।
विद्यालय प्रशासन की मौजूदगी
इस अवसर पर विद्यालय अध्यक्ष नरेंद्र कुमार शर्मा और मैनेजमेंट डायरेक्टर महेश शर्मा भी उपस्थित रहे। उन्होंने शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नारी सशक्तिकरण केवल शब्दों तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि इसे व्यवहारिक रूप से अपनाने की आवश्यकता है।
महिला दिवस पर प्रेरणादायक संदेश
सम्मान समारोह में महिला शिक्षिकाओं ने अपने अनुभव साझा किए और शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने की बात कही। विद्यालय प्रबंधन ने इस प्रकार के आयोजनों को आगे भी जारी रखने की बात कही, जिससे शिक्षिकाओं का मनोबल बढ़ाया जा सके और समाज में महिलाओं की भूमिका को मजबूती मिले।