झुंझुनूं: जिले में नवंबर के पहले सप्ताह में आने वाली भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की कॉमन रिव्यू मिशन टीम (Common Review Mission Visit) को लेकर चिकित्सा विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने जिलेभर के बीसीएमओ, अस्पताल प्रभारियों और स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। इस विजिट को लेकर जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी स्तर तक रिकॉर्ड अपडेट और सेवाओं की गुणवत्ता सुधार पर जोर दिया गया।
🩺 स्वास्थ्य विभाग जुटा तैयारियों में, बैठक में दिए निर्देश
सूचना सभागार में हुई बैठक में सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने कहा कि कॉमन रिव्यू मिशन टीम (CRM Team) किसी भी स्वास्थ्य संस्थान का औचक निरीक्षण कर सकती है, इसलिए हर केंद्र पर रजिस्टर और रिपोर्ट दुरुस्त रखी जाएं। उन्होंने सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की पांच साल की भौतिक प्रगति रिपोर्ट (Physical Progress Report) अपडेट करने और सुधार की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए।
📋 राष्ट्रीय कार्यक्रमों और योजनाओं की समीक्षा
बैठक में आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की और सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवरलाल सर्वा ने NPNCD (असंक्रामक रोग नियंत्रण) और IDSP कार्यक्रम की तैयारियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ अभिषेक सिंह ने परिवार कल्याण कार्यक्रम की स्थिति का अवलोकन किया, वहीं डॉ विजय कुमार मांजू ने राष्ट्रीय टीबी नियंत्रण कार्यक्रम (National TB Control Program) की प्रगति बताई।
🏥 इन अस्पतालों पर रहेगा टीम का फोकस
सीएमएचओ ने बताया कि रिव्यू टीम का मुख्य फोकस बीडीके अस्पताल झुंझुनूं, जिला अस्पताल नवलगढ़, और उप जिला अस्पताल खेतड़ी, मलसीसर और चिड़ावा पर रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। इसी क्रम में सीएचसी बुहाना प्रभारी को अनुपस्थिति के लिए नोटिस जारी किया गया।
🔍 फील्ड विजिट में क्या-क्या देखा जाएगा?
टीम जिला अस्पताल से लेकर सब-सेंटर तक जाकर यह जांच करेगी कि –
मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं मानक अनुरूप हैं या नहीं,
राष्ट्रीय कार्यक्रमों का वास्तविक क्रियान्वयन किस स्तर पर है,
दवा वितरण, मातृ स्वास्थ्य, टीकाकरण और टीबी नियंत्रण सेवाओं का ग्राउंड इम्पैक्ट क्या है।






