सूरजगढ़: कस्बे में श्यामलीन भगत भागीरथ प्रसाद ईन्दौरिया की पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। श्री श्याम दरबार और सूरजगढ़ निशान ट्रस्ट के तत्वावधान में यह शिविर 26 सितंबर, शुक्रवार को आयोजित होगा, जिसमें आमजन से मानवता की सेवा के लिए रक्तदान करने की अपील की गई है।
कृष्ण कुमार सैनी नगर मंडल भाजपा अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि “मेरी पहचान सूरजगढ़ निशान” की भावना के साथ यह शिविर वार्ड नंबर 22 स्थित श्याम दरबार में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वर्गीय भगीरथ प्रसाद को एक सार्थक श्रद्धांजलि देना और रक्तदान के माध्यम से जरूरतमंदों की जिंदगी बचाना है।
इस नेक कार्य में मुख्य आयोजक श्री श्याम दरबार और सूरजगढ़ निशान ट्रस्ट के साथ-साथ सहयोगी संस्थाओं के रूप में जीवन ज्योति रक्षा समिति और सूरजगढ़ जन सेवा समिति भी अपनी भागीदारी निभा रही हैं।
आयोजकों ने कस्बे के युवाओं और सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रक्तदान करें और इस महादान का हिस्सा बनें। उन्होंने कहा कि आपका दिया हुआ रक्त किसी की जिंदगी बचा सकता है और यही स्वर्गीय भागीरथ प्रसाद के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। शिविर की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।





