पिलानी, 20 सितम्बर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्म दिवस के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी द्वारा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत शनिवार को पिलानी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पिलानी में भाजपा पिलानी मंडल के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन में मुख्य अतिथि जिला महामंत्री राजेश दहिया तथा विशिष्ट अतिथि आईपीएस दीपक पारीक व महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सरोज मान सिंह श्योराण थे। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह शेखावत ने की।
सीएचसी पिलानी में सुबह 10 बजे रक्तदान शिविर का शुभारंभ नगर निकाय जिला संयोजक मुरली मनोहर शर्मा व पिलानी मंडल अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह शेखावत ने किया।
उत्साहपूर्ण माहौल में आयोजित इस रक्तदान शिविर में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर के साथ ही अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया, जिसमें मरीजों की ब्लड प्रेशर, शुगर आदि की जांच की गई और आवश्यक परामर्श प्रदान किया गया।
मण्डल स्तर पर रक्तदान में अव्वल पिलानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में आयोजित रक्तदान शिविर में पिलानी नगर मण्डल विधानसभा क्षेत्र के सभी 6 मण्डलों में अव्वल रहा है। शनिवार को पिलानी में कुल 60 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया, वहीं चिड़ावा शहर मण्डल द्वारा 42 और चिड़ावा ग्रामीण मण्डल द्वारा 20 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। इससे पहले 19 सितम्बर को विधानसभा क्षेत्र के पीपली में डुलानिया मण्डल द्वारा 36, देवरोड़ मण्डल द्वारा 56 और मंड्रेला मण्डल द्वारा 20 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया था। झुंझुनू जिले में 19 व 20 सितम्बर को मण्डल स्तर पर आयोजित शिविर में भी पिलानी नगर मण्डल के कार्यकर्ता रक्तदान में अव्वल रहे हैं।
व्यवस्था में सहयोग
रक्तदान शिविर की व्यवस्थाओं का संचालन शक्ति केंद्र संयोजक सुरेंद्र कौशिक, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष निशांत पापटान, एससी मोर्चा जिला महामंत्री गोविंद सारवान, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष प्रदीप योगी, आर्यन नोवाल, अजित श्योराण द्वारा किया गया।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन डॉ. आरपी पारीक, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौड़,ओम प्रकाश सैनी,मान सिंह श्योराण,महेंद्र मटोलिया,महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अनिल जांगिड़, आशाराम गुर्जर भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ राजेंद्र कुमार, युवा मोर्चा महामंत्री मोहित सैनी, सुरेंद्र सिंह शेखावत, विक्रम मोकावत, शीशराम सिंह, सोमवीर नेहरा, संजय आलडिया, जीतु सैन, सुशील वर्मा, नीरज वर्मा, हर्ष जांगिड़, सिद्धार्थ जाखड़, सर्वज्ञ शर्मा, कपिल शर्मा, लक्ष्मण सिंह शेखावत, कुशाल शर्मा, पुनीत कुमार, जतिन पापटान, लीलाधर सैनी, भगवती सैनी, चेतन योगी, शैलेंद्र, पवन कुमार, जयवीर पुनिया सहित अन्य कार्यकर्ता उस्थित रहे।







