सूरजगढ़: गांव घरडाना खुर्द में आज देश की सेवा करते हुए सेना से सेवानिवृत्त हुए सुबेदार ऑनरेरी लेफ्टिनेंट धर्मवीर सिंह राव का गांव पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा भव्य अभिनंदन और स्वागत समारोह आयोजित किया गया। राव ने गांव पहुंचते ही सबसे पहले बलिदानी स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। यह दृश्य पूरे गांव को गर्व और भावनाओं से भर गया।
सेवानिवृत्ति के बाद जब धर्मवीर सिंह राव अपने गांव घरडाना खुर्द पहुंचे तो उन्होंने अपनी मातृभूमि की मिट्टी को नमन करते हुए सबसे पहले बलिदानी कुलदीप सिंह राव स्मारक पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। इस भावनात्मक पल में गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे और भारत माता के जयघोष से वातावरण गूंज उठा।
गांव में आयोजित इस समारोह में ग्रामीणों, युवाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्वागत समारोह में मातुराम, राजवीर, नरेश, सुरेश बलवदा, उमेद नहेरा, बलवान, सत्यवीर, रणधीर राव, ईश्वर राव, हरिसिंह, राहित राव, जागरूकता सेवा समिति के जिला संयोजक संदीप राव, बजरंग पुनिया, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र, विजयपाल दहिया, कुरड़ाराम जाखड़, रामकरण जाखड़, पवन, राजेश कल्वानिया, सत्यप्रकाश पुनिया, राहुल, आशिष, अंकित, मयंक और सरजीत राव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
समारोह के दौरान गांव का वातावरण पूरी तरह देशभक्ति से सराबोर रहा। युवाओं ने धर्मवीर सिंह राव को अपनी प्रेरणा बताया और कहा कि उनकी तरह सेना में जाकर देश सेवा करना ही सच्चा गौरव है। इस मौके पर देशभक्ति गीतों और जयघोषों से माहौल गूंजता रहा।





