सूरजगढ़ (झुंझुनूं): जिले से एक हृदयविदारक खबर सामने आई है। सूरजगढ़ की युवा योगा खिलाड़ी सुदेश खरड़िया (उम्र 26 वर्ष) की आज सुबह 54803 सीकर–रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा बुहाना फाटक के पास सुबह 9:25 बजे हुआ। योगा के क्षेत्र में जिला, उपखंड और राज्य स्तर पर सम्मान पा चुकी सुदेश की असमय मौत से झुंझुनूं खेल जगत और सूरजगढ़ कस्बे में गहरा शोक फैल गया है।
सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के बेरला गांव निवासी (हाल सूरजगढ़) सुदेश खरड़िया बुहाना फाटक के पास अचानक ट्रेन की चपेट में आ गईं। 54803 सीकर–रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन की टक्कर इतनी तेज थी कि सुदेश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के कुछ मीटर पहले उनकी चप्पल रेल ट्रैक के पास मिली।
सुदेश खरड़िया बुहाना फाटक स्थित ‘आकाश योग केंद्र’ पर निःशुल्क योग प्रशिक्षण दे रही थीं। रोजाना करीब 50 से अधिक बच्चे और महिलाएं उनसे योग सीखती थीं।
उन्होंने जिला, उपखंड और राज्य स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्जनों सम्मान और मेडल हासिल किए थे। 15 अगस्त 2025 को झुंझुनूं के स्वर्ण जयंती स्टेडियम में जिला स्तर पर उन्हें सम्मानित भी किया गया था।
घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है।
सूरजगढ़ में हर किसी के चेहरे पर गम और स्तब्धता है — क्योंकि सुदेश केवल एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि स्वास्थ्य, अनुशासन और निःस्वार्थ सेवा की पहचान बन चुकी थीं।





