सूरजगढ़: कस्बे में शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन किया गया। चिड़ावा रोड स्थित बरासिया कॉलेज से धरडू चौराहे तक आयोजित इस दौड़ में सूरजगढ़ पुलिस, छात्र, सामाजिक संगठनों और आमजन ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
राष्ट्रीय एकता दिवस पर सूरजगढ़ पुलिस के अधिकारी और जवान एक साथ सड़कों पर उतरे। बरासिया कॉलेज परिसर से शुरू हुई लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी दौड़ धरडू चौराहे तक संपन्न हुई। पूरे रास्ते में पुलिसकर्मी और आमजन “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे।
कार्यक्रम में सूरजगढ़ पुलिस थाना से एसआई रघुवीर सिंह, महेंद्र सिंह, धर्मवीर सिंह, जगदीश प्रसाद, प्रवीण, ललित शर्मा, धर्मेंद्र, दीपक कुमार, महिपाल, मयंक कुमार, सुनील कुमार, सुरेंद्र कुमार, विजेंद्र कुमार, यातायात पुलिस से सुरेंद्र सिंह और कल्याण सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल हुए।

इस दौरान थाने के कर्मचारी, सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक, शांति समिति के सदस्य और डॉक्टर रवि शर्मा तथा जीवन ज्योति रक्षा समिति के संचालक अशोक जांगिड़ ने भी दौड़ में भाग लिया।
‘रन फॉर यूनिटी’ के दौरान सूरजगढ़ की सड़कों पर युवाओं और पुलिसकर्मियों का उत्साह देखने लायक था। दौड़ समाप्त होने के बाद सभी प्रतिभागियों ने सरदार पटेल के विचारों को आत्मसात करने और समाज में एकता का संदेश फैलाने का संकल्प लिया।





